Boat के Prime TWS की पहली झलक: क्या Airdopes 701 ANC के बाद अब आएगा असली धमाका?

Boat के Prime TWS की पहली झलक: क्या Airdopes 701 ANC के बाद अब आएगा असली धमाका?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Boat कंपनी अपने नए ऑडियो वियरेबल्स के साथ एक बार फिर भारतीय बाजार में धमाल मचाने को तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 21 जून को Boat Airdopes Prime 701 ANC को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह TWS (True Wireless Stereo) ईयरफोन्स कंपनी की प्राइम सीरीज़ के तहत पेश किए जाएंगे। यह सीरीज़ भारतीय यूज़र्स की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। हालांकि इन ईयरफोन्स का पूरा डिज़ाइन अब तक सामने नहीं आया है लेकिन कुछ फीचर्स की झलक जरूर दिखाई गई है।

दमदार फीचर्स से लैस होंगे नए Boat Airdopes

Boat Airdopes Prime 701 ANC में 10mm के डायनामिक ड्राइवर्स दिए जाएंगे जो बेहतर साउंड क्वालिटी का वादा करते हैं। इसके साथ ही इसमें 24-बिट स्पेशल ऑडियो सपोर्ट मिलेगा जिससे म्यूज़िक सुनने का अनुभव और भी ज़्यादा शानदार हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये ईयरफोन्स चार्जिंग केस के साथ मिलाकर कुल 50 घंटे का बैटरी बैकअप देंगे। यह पिछले वर्जन के मुकाबले एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। खास बात ये है कि Boat इस लॉन्च के साथ अपनी नई Prime Series की भी शुरुआत कर रही है जो खासतौर से पर्सनलाइज्ड और टिकाऊ ऑडियो एक्सपीरियंस देने का वादा करती है।

Boat के Prime TWS की पहली झलक: क्या Airdopes 701 ANC के बाद अब आएगा असली धमाका?

पहले से बेहतर होंगे ये नए Boat ईयरफोन्स

अगर पुराने Boat Airdopes 701 ANC की बात करें तो इन्हें अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था। उन ईयरफोन्स में 9mm डायनामिक ड्राइवर्स, IPX7 वाटर रेसिस्टेंट फीचर और 30dB तक का Active Noise Cancellation सपोर्ट दिया गया था। इसके अलावा उसमें IWP (Instant Wake and Pair) टेक्नोलॉजी भी थी और कुल 28 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता था। नए Prime 701 ANC में कंपनी ने लगभग सभी फीचर्स को अपग्रेड कर दिया है जिसमें बैटरी से लेकर ऑडियो क्वालिटी और Noise Cancellation तक सब शामिल है।

गेमिंग और म्यूज़िक दोनों का मिलेगा जबरदस्त अनुभव

Boat Airdopes Prime 701 ANC को खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए तैयार किया गया है जो गेमिंग और म्यूज़िक दोनों में बेहतरीन एक्सपीरियंस चाहते हैं। कम लेटेंसी वाले गेमिंग मोड के साथ-साथ लंबे बैटरी बैकअप और पावरफुल साउंड इसे गेमर्स और म्यूज़िक लवर्स दोनों के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इसके फीचर्स देखकर कहा जा सकता है कि यह प्रोडक्ट मार्केट में बाकी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा। Boat ने पहले ही इस सेगमेंट में एक मजबूत पकड़ बनाई हुई है और अब Prime सीरीज़ के ज़रिए कंपनी अपनी पकड़ को और मजबूत करने जा रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें