SSR Death Anniversary: सुशांत की पांचवीं बरसी पर वायरल हुईं वो तस्वीरें जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखीं

SSR Death Anniversary: सुशांत की पांचवीं बरसी पर वायरल हुईं वो तस्वीरें जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

SSR Death Anniversary: आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर उनके परिवार, दोस्त और लाखों फैंस उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं। टीवी के लोकप्रिय अभिनेता और बिग बॉस 18 के विनर करनवीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए सुशांत को याद किया। करनवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के साथ बिताए गए कई अनदेखे और पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जो उनकी दोस्ती और साथ बिताए गए सुनहरे पलों की गवाही दे रही हैं।

करनवीर मेहरा ने लिखा सुशांत के लिए दर्द भरा कैप्शन

करनवीर मेहरा ने पोस्ट के कैप्शन में सुशांत सिंह राजपूत को अपने ‘कमिनी’ के रूप में याद किया और बताया कि उन्हें कितनी याद आती है। उन्होंने लिखा, “यह दिन मेरे लिए जिंदगी भर अंधेरा रहेगा। इस साल यह दर्द कुछ ज्यादा ही है। मैं उस रास्ते पर चल रहा हूँ जो तुमने मेरे लिए बनाया था। काश मैं यह सब तुम्हारे साथ बांट पाता और तुम्हें गर्व महसूस करा पाता। जब कोई मुझ पर विश्वास नहीं करता था तब तुमने किया।” करनवीर ने आगे बताया कि उन्होंने कई बार करियर बदलने का सोच लिया था, लेकिन सुशांत ने ही उन्हें सही दिशा दी। उन्होंने कहा कि आज जब सुशांत हमारे साथ नहीं हैं तो सारी शोहरत, दौलत और तारीफें अधूरी सी लगती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KaranVeerMehra (@karanveermehra)

सुशांत ने करनवीर को पढ़ने और लिखने की दी प्रेरणा

करनवीर ने इस पोस्ट में बताया कि सुशांत ने उन्हें पढ़ाई और कविता लिखने की प्रेरणा दी। इसके बाद करनवीर ने सुशांत के लिए एक कविता भी लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा,
“मैंने खुदा से पूछा, वह क्यों छोड़ गया मुझे, उसकी क्या मजबूरी थी?
खुदा ने कहा, ना कसूर तेरा था, ना गलती उसकी थी,
मैंने यह कहानी लिखी ही अधूरी थी।”
यह पंक्तियां सुशांत की याद में गहरी भावनाओं को दर्शाती हैं और उनके फैंस के दिलों को छू जाती हैं।

पवित्र रिश्ता के सेट पर बनी थी दोनों की दोस्ती

करनवीर मेहरा ने अपने पोस्ट को इस भावुक शब्दों के साथ खत्म किया, “जहां भी हो, खुश रहना मेरे कमिनी।” यह दोस्ती टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर बनी थी, जहां दोनों ने साथ काम किया और गहरी दोस्ती निभाई। सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को मुंबई के अपने घर में मृत पाया गया था। उनकी मौत को लेकर शुरू से ही सस्पेंस और विवाद बने हुए हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मानते हैं तो कुछ साजिश की बातें करते हैं। उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति आज भी न्याय की मांग के लिए संघर्ष कर रही हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें