WTC Final में पाक टीम की हुई किरकिरी, मैदान में ना होकर भी बनी मज़ाक का केंद्र

WTC Final में पाक टीम की हुई किरकिरी, मैदान में ना होकर भी बनी मज़ाक का केंद्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीकी टीम को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। जवाब में अफ्रीका ने 213 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब सिर्फ 69 रनों की ज़रूरत है। कप्तान टेम्बा बवूमा और एडेन मार्करम ने शानदार बल्लेबाज़ी की है। खास बात यह है कि चोटिल होने के बावजूद बवूमा ने हाफ सेंचुरी जड़ी है। इसी प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम को लेकर फिर से ट्रोलिंग शुरू हो गई है।

फरवरी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया था बवूमा का अपमान

इस वक्त भले ही पाकिस्तान की टीम कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रही हो और न ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल हो, लेकिन फरवरी 2025 में एक ट्राई-सीरीज़ में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले में बवूमा ने 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी जिसमें 13 चौके शामिल थे। लेकिन एक गलतफहमी के कारण वह रन आउट हो गए और उन्हें साउद शकील ने आउट किया। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनके आउट होने का ज़ोरदार जश्न मनाया जिससे बवूमा को अपमानित महसूस हुआ। वे कुछ देर तक क्रीज़ पर खड़े रहे और यह पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

अब सोशल मीडिया पर पाक टीम को किया जा रहा ट्रोल

अब जब बवूमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार पारी खेली तो पुराने वीडियो को फिर से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर ‘Tuktut Academy’ नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें लिखा गया कि “पाकिस्तानी टीम को माफी मांगनी चाहिए, उस दिन आपने एक महान खिलाड़ी का अपमान किया।” एक यूज़र ने कमेंट में लिखा कि “उसी दिन बवूमा ने ठान लिया था कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताकर ही दम लेंगे।” एक अन्य यूज़र यशराज ने लिखा कि “पाकिस्तान की टीम का पतन उसी दिन शुरू हो गया जब उन्होंने बवूमा का अपमान किया।” इस तरह से पाकिस्तानी टीम बवूमा की वजह से चर्चा में आ गई है।

फाइनल में बवूमा का शानदार प्रदर्शन

बवूमा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में शानदार बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने अब तक 65 रन बनाए हैं और वह अभी भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं। इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए हैं। पहली पारी में भी उन्होंने 36 रन बनाए थे। उनके टेस्ट करियर में अब तक उन्होंने 3000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उनका यह संघर्ष और संकल्प इस फाइनल मुकाबले में अफ्रीका को जीत की ओर ले जा रहा है। फैंस बवूमा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उन्हें असली हीरो कह रहे हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें