देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 का इंतजार आज खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET UG 2025 का फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अब अपना रिजल्ट आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। एनटीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इसकी जानकारी शेयर की है ताकि हर छात्र तक यह खबर पहुंचे।
कैसे करें NEET UG 2025 रिजल्ट चेक
NEET UG 2025 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा। वहां होमपेज पर NEET (UG)-2025 रिजल्ट का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा। उसके बाद उम्मीदवारों को अपनी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड जैसे आवश्यक विवरण भरने होंगे। ये भरने के बाद उनका रिजल्ट एक नई विंडो में खुल जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ध्यान से देख लें और उसे डाउनलोड कर लें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट भी जरूर लें ताकि आगे के लिए काम आए।
श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स की जानकारी
NEET UG 2025 के कटऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं, जो विभिन्न श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग हैं। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (UR/EWS) के लिए कटऑफ 686 से 144 अंक के बीच है। ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के लिए कटऑफ 143 से 113 अंक के बीच निर्धारित किया गया है। वहीं विकलांग उम्मीदवारों के लिए कटऑफ कुछ अलग है, जैसे UR/EWS & PwBD के लिए 143 से 127 अंक। इस कटऑफ के आधार पर उम्मीदवारों का चयन मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।
मेडिकल प्रवेश की राह हुई आसान
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को देश के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें लाखों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। लंबे इंतजार के बाद आज एनटीए ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों जारी कर छात्र-छात्राओं की उम्मीदों को पूरा किया है। अब छात्र अपने रिजल्ट की जांच कर मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले की तैयारी कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए देश के हर कोने से विद्यार्थी मेडिकल शिक्षा में अपना भविष्य संवारते हैं। एनटीए का यह कदम विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आया है।
