Iran Isreal War: ईरान की जड़ों में घुस चुका है इसराइली हमला? अंदरूनी सुरक्षा पर बड़ा वार

Iran Isreal War: ईरान की जड़ों में घुस चुका है इसराइली हमला? अंदरूनी सुरक्षा पर बड़ा वार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Iran Isreal War: इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने ईरान पर हुए हमलों को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने शुक्रवार के हमलों से पहले ही ड्रोन और अन्य हथियार ईरान में चोरी-छिपे भेज दिए थे। ये हथियार ईरान के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए। दो सुरक्षा अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर इस गुप्त मिशन की जानकारी दी है। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है और अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।

तेहरान के पास बनाई गई थी गुप्त बेस

अधिकारियों के अनुसार ईरान के अंदर एक गुप्त बेस बनाया गया था जहां से विस्फोटक ड्रोन छोड़े गए। इन ड्रोन का मुख्य उद्देश्य तेहरान के पास स्थित एक ईरानी मिसाइल बेस पर हमला करना था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इजराइल ने सटीक निशाना लगाने वाले हथियार भी ईरान के मध्य हिस्से में पहुंचा दिए थे। इन हथियारों को सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम के पास तैनात किया गया था ताकि हमले के समय वे प्रभावी ढंग से निशाना साध सकें।

गाड़ियों पर लगाए गए थे स्ट्राइक सिस्टम

सुरक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी कि इजराइल ने ऐसे स्ट्राइक सिस्टम भी तैयार किए थे जिन्हें गाड़ियों पर लगाया गया था। जैसे ही हमले की शुरुआत हुई वैसे ही इन सिस्टम को एक्टिव किया गया और ईरान की सुरक्षा व्यवस्था को सीधा निशाना बनाया गया। इन हमलों के पीछे रणनीतिक रूप से कई महीनों की तैयारी बताई जा रही है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से कहा कि इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

ईरान का पलटवार और बढ़ता तनाव

इजराइल के इन हमलों के जवाब में ईरान ने भी कड़ा रुख अपनाया है। ईरानी सेना ने इजराइल की ओर 100 से अधिक ड्रोन भेजने का दावा किया है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है। पश्चिम एशिया में पहले से ही फैले तनावपूर्ण माहौल में इस ताजा घटनाक्रम ने नई चिंता पैदा कर दी है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर अब इस टकराव पर टिकी हुई है कि आगे की स्थिति क्या रूप लेगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें