नथिंग कंपनी का अगला स्मार्टफोन Nothing Phone 3 जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसकी डिज़ाइन को लेकर टीज़र भी जारी कर दिया है। खास बात ये है कि इस बार इस फोन में Glyph इंटरफेस नहीं दिया जाएगा जो इसके पिछले मॉडल्स की पहचान थी। कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस बार भी फोन को भारत में ही बनाया जाएगा। इससे पहले Nothing Phone 2 और बजट सीरीज़ Phone 3a को भी भारत में ही असेंबल किया गया था।
डिज़ाइन लीक में दिखी नई झलक और मॉडल नंबर A024
गुरुवार को Nothing ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें फोन के रियर पैनल का एक हिस्सा दिखाया गया। ये फोटो फोन के निचले दाएं कोने का है और इससे मॉडल नंबर A024 की पुष्टि होती है जो कि Nothing Phone 3 का ही है। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि फोन की लॉन्चिंग 1 जुलाई को भारत और ग्लोबल दोनों मार्केट्स में होगी। वहीं कंपनी के को-फाउंडर अकीस एवेंजेलिडिस ने भी लिखा कि वे फिर से भारत के कारखाने का दौरा करने को लेकर उत्साहित हैं।
— Nothing (@nothing) June 12, 2025
लीक रेंडर में नहीं दिखा Glyph इंटरफेस, होगा ट्रिपल कैमरा सेटअप
हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने इस फोन का एक कथित डिज़ाइन रेंडर लीक किया है जिसमें पूरे बैक पैनल की झलक मिलती है। इस बार भी फोन का रियर ट्रांसपेरेंट पैनल वाला है जो नथिंग की पहचान बन चुका है लेकिन इसमें Glyph लाइटिंग सिस्टम नहीं दिया गया है। फोटो में दिख रहा है कि इस बार ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जो एक गोल आकार के कैमरा आइलैंड में फिट किया गया है। यह बदलाव नथिंग के डिज़ाइन पैटर्न में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है।
फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और प्रीमियम प्राइसिंग की तैयारी
Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन भी हाई-एंड होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें Dimensity 9400 प्रोसेसर या Snapdragon 8 सीरीज का कोई पावरफुल चिपसेट हो सकता है। हाल ही में Nothing के CEO Carl Pei ने एक हिंट देते हुए बताया कि इस फोन की कीमत लगभग GBP 800 यानी करीब 93,000 रुपये हो सकती है। ऐसे में यह फोन सीधे तौर पर Samsung Galaxy S25 और iPhone 16 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा। कंपनी की तरफ से धीरे-धीरे और भी डिटेल्स शेयर की जा रही हैं जिससे लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
