Fire Incident in Lucknow: भीषण गर्मी बनी आग का कारण! लखनऊ में जल उठे तेल टैंकर, दहशत में लोग

Fire Incident in Lucknow: भीषण गर्मी बनी आग का कारण! लखनऊ में जल उठे तेल टैंकर, दहशत में लोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Fire Incident in Lucknow: राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंडियन ऑयल डिपो में खड़े एक टैंकर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि वह टैंकर खाली था और फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई और टैंकर चालकों की समझदारी के कारण आग फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया। वरना वहीं से एयरपोर्ट तक पानी की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन भी चपेट में आ सकती थी।

तीन टैंकर जलकर हुए राख

शुभम पैलेस के सामने इंडियन ऑयल अमौसी बॉटलिंग प्लांट के पार्किंग एरिया में तीन टैंकर खड़े थे जिनमें अचानक भीषण आग लग गई। यह क्षेत्र अमौसी एयरपोर्ट से केवल पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। देखते ही देखते आग ने तीनों टैंकरों को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में वे राख के ढेर में बदल गए। बताया जा रहा है कि इस इलाके में तेज गर्मी के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

Fire Incident in Lucknow: भीषण गर्मी बनी आग का कारण! लखनऊ में जल उठे तेल टैंकर, दहशत में लोग

चालकों की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा

घटना के समय मौजूद टैंकर चालकों ने जब देखा कि दो टैंकर आग की चपेट में आ गए हैं तो उन्होंने तुरंत अन्य टैंकरों को वहां से हटाना शुरू कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड को जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंचीं। फायर स्टेशन अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि अन्य नजदीकी स्टेशनों से भी फायर टेंडर मंगाए गए और सभी ने मिलकर आग पर नियंत्रण पाया।

एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सरोजिनी नगर के प्रभारी अधिकारी सुमित प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट से पानी की व्यवस्था कर आग पर लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनों टैंकर खाली थे और आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल चुके हैं। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल के पास से एयरपोर्ट को फ्यूल की सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी गुजरती है लेकिन उस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें