GT vs MI: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टीम को मुंबई के हाथों 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही गुजरात की टूर्नामेंट में यात्रा समाप्त हो गई जबकि मुंबई टीम क्वालीफायर-2 में पहुंच गई। इस मैच में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल के बीच कुछ ऐसे पल देखने को मिले जिससे ऐसा लगा कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
टॉस के दौरान शुभमन ने हार्दिक से नहीं किया हाथ मिलाना
मैच के दौरान टॉस के वक्त हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल से हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन गिल ने हार्दिक का हाथ न लेकर आगे बढ़ गए। यह देख ऐसा लगा जैसे गिल ने जानबूझकर हार्दिक को अनदेखा किया हो। इस घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोग इसे “अहंकार टकराव” या “झगड़ा” कहने लगे हैं।
The ego clash between Hardik and Gill in eliminator👀 pic.twitter.com/IlEdgDg3lY
— Bosminñæ (@bas_you_hi) May 30, 2025
गिल के आउट होने पर हार्दिक ने मनाया जोरदार जश्न
पहले टॉस की घटना के बाद जब शुभमन गिल की विकेट गिर गई तो हार्दिक पंड्या ने उसके सामने बहुत ही जोशीले अंदाज में जश्न मनाया। उनका उत्साह और जश्न देखकर कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या यह सिर्फ विकेट लेने की खुशी थी या फिर हार्दिक के मन में गिल के प्रति कोई खीझ थी। इस जश्न ने दोनों खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते को लेकर अटकलें और बढ़ा दीं।
अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल होंगे कप्तान
आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। टेस्ट मैचों में टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की सीरीज में गिल कप्तान के तौर पर अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे। इंग्लैंड दौरे का समापन 4 अगस्त को होगा। ऐसे में फैंस को दोनों खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते में सुधार की उम्मीद है ताकि टीम की ताकत बनी रहे।
इस पूरे मामले पर फैंस और विशेषज्ञ लगातार नजर बनाए हुए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल अपने रिश्ते सुधार पाएंगे या नहीं। आईपीएल के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच का तालमेल भारतीय क्रिकेट के लिए काफी मायने रखता है।
