Soumya Swaminathan: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2710 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 30 मई 2025 को सुबह 8 बजे तक सक्रिय मामले इस संख्या तक पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज केरल में हैं, जहां 1147 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294 और गुजरात में 223 मरीज सक्रिय हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर देश के लोगों में चिंता भी बढ़ रही है।
सौम्या स्वामीनाथन का कोरोना को लेकर संदेश
पूर्व WHO मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कोरोना को लेकर लोगों को घबराने से मना किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हमारे साथ अब भविष्य में भी बना रहेगा। आने वाले महीनों में COVID-19 के मामलों में बढ़ोतरी होगी लेकिन हमें डरने की जरूरत नहीं है। हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत है और वैक्सीन भी हमें ताकत देती है। यही वजह है कि अब कोरोना से होने वाला संक्रमण काफी हल्का हो गया है और ज्यादा गंभीर नहीं रहता। इसलिए सावधानी के साथ हमें जीवन चलाना होगा।
VIDEO | On the spike in COVID-19 cases in India, former WHO chief scientist Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) says, "Coronavirus will remain with us now in the future too. We will witness a spike in COVID-19 cases in the gap of a few months. However, we have a strong immune… pic.twitter.com/V26s1V0eoy
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
कोरोना के इलाज में एंटीबायोटिक्स का प्रयोग नहीं
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने COVID-19 मरीजों के लिए एंटीबायोटिक्स के गलत इस्तेमाल पर भी सावधानी बरताई है। उनका कहना है कि वायरल संक्रमणों में जैसे कोरोना, फ्लू या सांस की बीमारियों में एंटीबायोटिक्स का कोई असर नहीं होता। ये दवाइयां केवल बैक्टीरियल संक्रमण के लिए ही काम आती हैं। कोरोना में मरीज को केवल लक्षणों के अनुसार इलाज की जरूरत होती है। जैसे गरम पानी पीना, गरारे करना आदि। इससे बीमारी खुद ही ठीक हो जाती है। इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक्स न लें।
VIDEO | Here's what former WHO chief scientist Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) said on antibiotic resistance for Covid-19 patients.
"Viral infections do not respond to antibiotics, whether it is covid, influenza or a respiratory virus. It requires only symptomatic… pic.twitter.com/i84prcCRR3
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
महाराष्ट्र में भी तेजी से बढ़ रहे मरीज
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अब तक 681 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 84 नए केस सिर्फ हाल ही में दर्ज किए गए हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 467 हैं। महाराष्ट्र सरकार भी स्थिति को लेकर सतर्क है और जनता से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील कर रही है। पूरे देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन और हेल्थ गाइडलाइंस का पालन जरूरी है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
