Prostarm Info Systems IPO: Prostarm IPO के पीछे रिटेल निवेशकों की भीड़, 5 गुना से ज्यादा की डिमांड

Prostarm Info Systems IPO: Prostarm IPO के पीछे रिटेल निवेशकों की भीड़, 5 गुना से ज्यादा की डिमांड

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Prostarm Info Systems IPO: आज प्रोस्टॉर्म इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के IPO का दूसरा दिन है और निवेशकों के बीच इसकी जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है। IPO की शुरुआत कल यानी 27 मई को हुई थी और यह 29 मई तक खुलेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर 1.46 बजे तक इस IPO को करीब 5.62 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। यानी निवेशकों में इस शेयर को लेकर जबरदस्त उत्साह है और लोग जमकर इसमें पैसा लगा रहे हैं।

किसने कितनी बोली लगाई

अगर हम अलग-अलग कैटेगरी की बात करें तो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में इसे अब तक 0.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इस पर 11.36 गुना बोली लगाई है। रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी ने 56 लाख शेयर रिजर्व किए थे जबकि अब तक 3.30 करोड़ शेयरों के लिए बोली लग चुकी है। इस हिसाब से देखा जाए तो रिटेल कैटेगरी में यह IPO करीब 5.91 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। कुल मिलाकर, 1.12 करोड़ शेयरों के लिए लाया गया यह IPO अब तक 6.29 करोड़ शेयरों की बोली हासिल कर चुका है।

Prostarm Info Systems IPO: Prostarm IPO के पीछे रिटेल निवेशकों की भीड़, 5 गुना से ज्यादा की डिमांड

ग्रे मार्केट में 27 रुपये का प्रीमियम

अगर ग्रे मार्केट की बात करें तो वहां इस IPO पर करीब 27 रुपये का प्रीमियम (GMP) चल रहा है। यानी बाजार में इसे लेकर अच्छी उम्मीदें हैं और लोग सोच रहे हैं कि लिस्टिंग के समय यह शेयर शानदार रिटर्न देगा। इस IPO का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके अलावा इसका लॉट साइज 142 शेयरों का है यानी आपको कम से कम 142 शेयरों के लिए ही बोली लगानी होगी और उसके बाद भी आप 142 के मल्टीपल में ही निवेश कर सकते हैं।

क्या करती है कंपनी प्रोस्टॉर्म

अब बात करते हैं कि प्रोस्टॉर्म इंफो सिस्टम्स आखिर करती क्या है। यह कंपनी ऊर्जा भंडारण उपकरण यानी एनर्जी स्टोरेज इक्विपमेंट बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में UPS सिस्टम्स, सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर, लिफ्ट इन्वर्टर, लिथियम आयन बैटरी पैक, आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर आदि शामिल हैं। इसके ग्राहक ऐसे सेक्टरों से आते हैं जो हेल्थकेयर, एविएशन, रिसर्च, बैंकिंग, रेलवे, डिफेंस, एजुकेशन, रिन्यूएबल एनर्जी और ऑयल एंड गैस जैसे उद्योगों से जुड़े हुए हैं। कंपनी का फोकस नए तकनीकी प्रोडक्ट्स बनाने और ज्यादा से ज्यादा उद्योगों तक पहुंच बनाने पर है जिससे निवेशकों में इसके ग्रोथ को लेकर सकारात्मकता देखी जा रही है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें