Sonam Bajwa: हाउसफुल-5, जिसमें 28 से ज्यादा बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे, अब रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म का ट्रेलर कल मुंबई में जोर-शोर से लॉन्च किया गया। ट्रेलर को दर्शकों से काफी प्यार मिला है। ट्रेलर में अक्षय कुमार से लेकर जैकलीन फर्नांडीज तक सभी कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है। साथ ही पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींच रही हैं। खास बात यह है कि सोनम बाजवा ने अपनी शानदार डांसिंग से जैकलीन फर्नांडीज को भी कड़ी टक्कर दी है। फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह अपने चरम पर है।
बॉलीवुड में पंजाबी फिल्मों का बोलबाला
अगर मल्टी-स्टारर फिल्मों की बात करें तो हाउसफुल-5 अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। इस फिल्म में बड़े और छोटे कुल 28 से ज्यादा सितारे शामिल हैं। अक्षय कुमार, चंकी पांडे, नाना पाटेकर जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। पांच प्रमुख हीरोइनों में जैकलीन फर्नांडीज, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, नरगिस फाखरी और पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा शामिल हैं। ट्रेलर में जैकलीन और सोनम बाजवा के शानदार डांस को देखकर फैंस दंग रह गए हैं। फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग में लगभग पूरा स्टारकास्ट मौजूद था, सिवाय संजय दत्त के। इस फिल्म के जरिए यह भी लग रहा है कि पंजाबी फिल्मों का प्रभाव बॉलीवुड पर तेजी से बढ़ रहा है।
6 जून को बड़े परदे पर दस्तक देगी हाउसफुल-5
हाउसफुल-5 अब 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक सस्पेंस थ्रिलर भी देखने को मिलेगा। कहानी एक हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में करोड़ों की संपत्ति का मालिक रंजीत नाम का किरदार है। रंजीत मरने से पहले अपनी संपत्ति जॉली नाम के व्यक्ति को सौंप देता है, जो धीरे-धीरे कहानी में प्रकट होता है। इसके बाद कहानी हत्या के मामले में उलझ जाती है। यह अनोखी फिल्म दर्शकों को हँसाने के साथ-साथ उन्हें थ्रिल और सस्पेंस से भी बांधे रखेगी।
दो अंत वाले अनोखे इस फिल्म का ज़बरदस्त प्रयोग
हाउसफुल-5 की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के दो अलग-अलग एंडिंग बनाए गए हैं। दोनों एंडिंग को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। मतलब दर्शक इस फिल्म को दो अलग-अलग तरीकों से देख सकेंगे। यह बॉलीवुड में एक नया और रोमांचक प्रयोग माना जा रहा है। फिल्म का यह अलग अंदाज फैंस के लिए और भी ज्यादा दिलचस्पी पैदा करेगा। इस बहु-कलाकार फिल्म में कॉमेडी, सस्पेंस और ड्रामा का अद्भुत मिश्रण है, जो सभी उम्र के दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है।
