UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर उसे घसीटती हुई आगे ले गई। बाइक कार के नीचे फंस गई थी जिससे चिंगारी निकलती नजर आई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो में रिकॉर्ड कर ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस वायरल वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो सामने आते ही लखनऊ पुलिस एक्शन में आ गई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कार चालक कौन था और उसने जानबूझकर ऐसा किया या यह एक हादसा था। बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी कि वह समय रहते कूदकर अपनी जान बचा सका वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं। कार चालक की पहचान की कोशिश जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
कुशीनगर में मजदूर की मौत से पसरा मातम
यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। मंगलवार रात यह हादसा हुआ जब मठिया उर्फ अक्थान गांव के पास ईंट भट्ठे पर मिट्टी ले जाया जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान अमेरिका पटेल (60) के रूप में हुई है जो फर्दहान का रहने वाला था और ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। मंगलवार रात जब मिट्टी ले जाने का काम चल रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। उस समय अमेरिका पटेल वहीं खड़ा था और ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
गोरखपुर ले जाते समय हुई मौत
हादसे के तुरंत बाद भट्ठा मालिक ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मगर गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही अमेरिका पटेल की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मठौली चौकी प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की वजह क्या थी। घटना के बाद से गांव और मजदूरों में मातम पसरा हुआ है।
