Shivraj Singh Chauhan: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हुई तेज बारिश ने एक किसान की सालभर की मेहनत को बर्बाद कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में किसान गौरव पंवार अपनी मूंगफली की फसल को बारिश से बचाने की कोशिश कर रहा था। वो हाथों से फसल को समेटता दिखा और उसकी बेबसी देख हर किसी का दिल पसीज गया। वीडियो जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा तो वह भी खुद को रोक नहीं पाए और तुरंत किसान को फोन लगाकर बात की। उन्होंने किसान को दिलासा दिया कि उसका नुकसान पूरा कराया जाएगा।
शिवराज चौहान ने साझा की वीडियो और दिल की बात
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के किसान गौरव पंवार का मार्मिक वीडियो देखा। बारिश ने उनकी मेहनत से उपजी मूंगफली की फसल को बाजार में ही बर्बाद कर दिया। मैं भी एक किसान हूं और यह दर्द बहुत अच्छे से समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से बात की और उन्हें ढांढस बंधाया।” गौरव पंवार ने बातचीत के दौरान बताया कि वह काफी नुकसान झेल चुके हैं और इस घटना ने उन्हें तोड़कर रख दिया है। उनकी हालत देखकर सोशल मीडिया पर भी लोग भावुक हो उठे।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई श्री गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया।
असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस… pic.twitter.com/gGn6a3BuMi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 18, 2025
किसान की मदद के लिए उठाए गए त्वरित कदम
शिवराज चौहान ने सिर्फ बात ही नहीं की बल्कि तुरंत कार्रवाई की बात भी कही। उन्होंने बताया कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और कृषि मंत्री से बातचीत की है। इसके अलावा संबंधित कलेक्टर से भी बात की गई है ताकि किसान को जल्द से जल्द मुआवजा मिले। चौहान ने भरोसा दिलाया कि किसान और उसके परिवार को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह सिर्फ एक सांत्वना नहीं थी बल्कि एक संवेदनशील नेता की तात्कालिक प्रतिक्रिया थी।
अचानक बारिश बनी किसानों की मुसीबत
इस घटना ने एक बार फिर मौसम की अनिश्चितता से जूझते किसानों की हालत को उजागर कर दिया है। महाराष्ट्र के कई जिलों में अचानक आई बारिश ने खुले बाजार में रखी फसलों को नुकसान पहुंचाया है। किसान खुले आसमान के नीचे मंडियों में अपनी फसल बेचने आते हैं और जब ऐसे में बारिश हो जाती है तो उनका सब कुछ पानी में बह जाता है। सरकार की तरफ से अब यह उम्मीद की जा रही है कि इन किसानों को जल्दी राहत दी जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस इंतजाम किए जाएंगे।
