YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को गुप्त जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि उनकी सरकार सबसे सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मी बड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ काम कर रहे हैं और इस तरह के दुष्ट और देशद्रोही तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने रविवार 19 मई को सोनीपत में कहा कि जो भी आरोपी पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा और उनका यूट्यूब चैनल
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार की निवासी हैं। वह ‘Travel with Jio’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसमें लगभग 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। ज्योति को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ आधिकारिक राज़ अधिनियम (Official Secrets Act) और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस की जांच और आरोपों का खुलासा
पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा कथित तौर पर पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थीं। भारत ने 13 मई को उस पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी के आरोप में देश से निकाला था। ज्योति के यूट्यूब चैनल पर उनके पाकिस्तान यात्रा से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें ‘Indian Girl in Pakistan’, ‘Indian Girl Exploring Lahore’, ‘Indian Girl at Katas Raj Temple’ और ‘Indian Girl Rides Luxury Bus in Pakistan’ जैसे नाम शामिल हैं।
एफआईआर के अनुसार जासूसी का नेटवर्क
16 मई को सिविल लाइंस पुलिस थाना में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक 2023 में ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत एहसान-उर-रहिम उर्फ़ डैनिश से संपर्क हुआ था। ज्योति ने पाकिस्तान की दो बार यात्रा की थी। डैनिश के परिचित अली अहवान ने उनकी वहां ठहरने की व्यवस्था की। अहवान ने ज्योति की मुलाकात पाकिस्तानी सुरक्षा और गुप्तचर अधिकारियों से करवाई, जिनमें शकीर और राणा शाहबाज शामिल थे। शकीर का मोबाइल नंबर ज्योति ने ‘जाट रंधावा’ नाम से अपने मोबाइल में सेव किया था ताकि शक न हो। ज्योति व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों से जुड़ी हुई थीं और संवेदनशील जानकारियां उन्हें देती थीं।
