Samsung Galaxy S25 Edge: पिछले एक साल में Honor ने कई प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। भले ही भारत में Honor के स्मार्टफोन्स की डिमांड कम हो लेकिन ग्लोबल मार्केट में यह कंपनी सैमसंग और iPhone को कड़ी टक्कर दे रही है। अब Honor एक ऐसा स्मार्टफोन लाने जा रहा है जो दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung की मुश्किलें और बढ़ा सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम होगा Honor Magic V3 जो दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन बन सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge को मिलेगी सीधी चुनौती
Samsung ने हाल ही में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च किया है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm है। यह Samsung का अब तक का सबसे स्लिम फोन है। लेकिन अब Honor Magic V3 इसे भी मात देने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक Honor Magic V3 की मोटाई सिर्फ 4.3mm होगी और यह इसे सबसे पतला स्मार्टफोन बना देगा। खास बात यह है कि यह एक फोल्डेबल फोन होगा और इसकी मोटाई अनफोल्डेड स्थिति में नापी गई है।
Why thin if you're making compromises to get there?#HONOR pic.twitter.com/toarI7G3If
— HONOR (@Honorglobal) May 14, 2025
Honor ने X पर किया सीधा वार
Honor ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Magic V3 को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने सैमसंग पर सीधे सवाल उठाया है। Honor ने लिखा – “Why thin if you’re making compromises to get there?” यानी “अगर पतला बनाने के लिए समझौते करने पड़ते हैं तो फिर पतला क्यों बनाना?” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया – “THIN without the catch” यानी “बिना किसी समझौते के पतलापन।” इससे साफ है कि Honor ने Galaxy S25 Edge को टारगेट करते हुए ये बयान दिया है।
बड़ी बैटरी और पतला डिज़ाइन बनेंगे Magic V3 की ताकत
Galaxy S25 Edge को पतला रखने के लिए Samsung ने उसमें 3900mAh की बैटरी दी है जो आज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स के मुकाबले कम मानी जाती है। लेकिन Honor ने Magic V3 को पतला बनाने के बावजूद इसमें 5050mAh की बड़ी बैटरी दी है जो इसे और भी खास बना देता है। यह दिखाता है कि Honor ने बिना परफॉर्मेंस या फीचर्स में कटौती किए डिज़ाइन को पतला बनाया है। हालांकि यह भी ध्यान देना जरूरी है कि Magic V3 एक फोल्डेबल फोन है और उसकी मोटाई अनफोल्डेड स्थिति में बताई गई है जबकि Galaxy S25 Edge एक नॉन-फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसके बावजूद यह मुकाबला बहुत दिलचस्प हो सकता है। Honor Magic V3 के आने से प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में नई हलचल देखने को मिल सकती है।
