Tom Cruise: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकॉनिंग’ के साथ भारतीय थिएटर्स में दस्तक दे रहे हैं। यह फिल्म विश्वभर में सबसे बड़े रिलीज़ में से एक मानी जा रही है। हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री अवनीत कौर के साथ बातचीत में टॉम क्रूज ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में बहुत पसंद हैं। उन्होंने भारत आने के अपने अनुभव को भी साझा किया और हिंदी में कहा कि उन्हें भारत से बहुत प्यार है।
भारत के प्रति टॉम क्रूज की भावुकता
अवनीत कौर के साथ बातचीत के दौरान टॉम क्रूज ने भारत की तारीफ करते हुए कहा, “मैं भारत से बहुत प्यार करता हूं। यह एक अद्भुत देश है। यहां के लोग, संस्कृति सब कुछ कमाल का है।” उन्होंने कहा कि उनके लिए भारत का हर पल यादगार रहा है। उन्होंने बताया कि जब वे भारत आए तो उन्होंने ताजमहल देखा और मुंबई में फिल्म के प्रीमियर के दौरान अनिल कपूर और अन्य साथियों के साथ समय बिताया। टॉम क्रूज ने अपने भारतीय प्रशंसकों को हिंदी में कहा, “हैलो इंडिया! आई लव यू।” उन्होंने आगे कहा, “मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं।”
टॉम क्रूज की बॉलीवुड फिल्मों के प्रति मोहब्बत
टॉम क्रूज ने बॉलीवुड फिल्मों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भारत में फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड फिल्मों में जो नाटकीयता, गाना और नाचना होता है वह उन्हें बहुत भाता है। वे कहते हैं, “जब कोई अचानक गाने लग जाता है तो वह बहुत खूबसूरत लगता है। मैं बचपन से अलग-अलग देशों के म्यूजिकल फिल्में देखता आया हूं। बॉलीवुड फिल्मों का अंदाज बहुत खास होता है। नाचना, गाना, अभिनय ये सब एक अलग ही कला है।” टॉम क्रूज ने बॉलीवुड की इस खासियत को अपनी पसंदीदा बात बताया।
मिशन इम्पॉसिबल 8 का भारत में धमाकेदार ओपनिंग कनेक्शन
मिशन इम्पॉसिबल 8 को भारत में बड़ी हिट माना जा रहा है। इसकी एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म चावा, एल2: एम्प्यूरान, सिकंदर जैसी बड़ी भारतीय फिल्मों के बराबर या उससे भी ज्यादा ओपनिंग कर सकती है। अनुमान है कि मिशन इम्पॉसिबल 8 भारत में 20 से 25 करोड़ रुपये की शुरुआती कमाई कर सकती है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और टॉम क्रूज की लोकप्रियता के कारण इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की पूरी संभावना है।
