Air India Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश की राख से निकली गीता, साक्षी बनी परमात्मा की माया

Air India Plane Crash: एयर इंडिया क्रैश की राख से निकली गीता, साक्षी बनी परमात्मा की माया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकरा गया और कुछ ही सेकंड में आग का गोला बन गया। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है और हादसे के दृश्य बेहद दर्दनाक हैं।

भयानक मंजर के बीच सुरक्षित मिली भगवद गीता

राहत और बचाव कार्य के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। इस वीडियो में देखा गया कि बचाव दल को मलबे के बीच भगवद गीता की एक प्रति सुरक्षित हालत में मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई यात्री इस पवित्र ग्रंथ को अपने साथ लंदन ले जा रहा था। हादसे में जहाँ विमान का अधिकतर हिस्सा जलकर राख हो गया वहीं यह किताब पूरी तरह सुरक्षित मिली। न तो इसका कोई पन्ना जला और न ही उस पर कोई खरोंच आई।

लोगों ने इसे चमत्कार बताया

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने इस पर तरह-तरह की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूज़र ने लिखा, “ये क्षण विनाश के बीच सच्चे विश्वास की झलक दिखाता है।” कई लोगों ने इसे ईश्वर की लीला और आस्था की ताकत बताया। भगवद गीता का ऐसे सुरक्षित मिलना बहुतों के लिए किसी दिव्य संकेत से कम नहीं माना जा रहा।

एकमात्र जीवित बचे यात्री की दास्तान

इस हादसे में केवल एक यात्री जीवित बचा जिसका नाम विश्वास कुमार रमेश है। वह सीट नंबर 11A पर बैठे थे। विश्वास ने बताया कि टेकऑफ के करीब तीस सेकंड बाद तेज धमाका हुआ और फिर विमान नीचे गिर गया। जब होश आया तो चारों ओर सिर्फ लाशें थीं और जहाज के टुकड़े बिखरे पड़े थे। वह किसी तरह उठे और भागने लगे। तभी एक व्यक्ति ने उन्हें देखा और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। विश्वास का जीवित बच जाना सबके लिए एक चमत्कार से कम नहीं है।

Leave a Comment

और पढ़ें