Air India Plane Crash: हादसे के मंजर पर PM की नजर, अस्पताल पहुंचे मोदी बोले- यह खालीपन वर्षों तक रहेगा

Air India Plane Crash: हादसे के मंजर पर PM की नजर, अस्पताल पहुंचे मोदी बोले- यह खालीपन वर्षों तक रहेगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हादसे में 297 लोगों की जान चली गई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और मौके पर मौजूद बचावकर्मियों से बातचीत की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने प्लेन क्रैश में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

जिंदा बचे रमेेश विश्वास कुमार से की मुलाकात

पीएम मोदी ने उस व्यक्ति से भी मुलाकात की जो इस हादसे में चमत्कारिक रूप से बच गया। रमेेश विश्वास कुमार नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि किस तरह वह इस भयावह हादसे से जीवित बच निकले। पीएम मोदी ने उन्हें हिम्मत बंधाई और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। यह मुलाकात न सिर्फ रमेेश के लिए भावुक थी बल्कि पूरे देश के लिए एक उम्मीद की किरण भी साबित हुई। हादसे में बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा।

पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से की मुलाकात

इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई। पीएम मोदी ने उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा, “विजयभाई अब हमारे बीच नहीं हैं, यह कल्पना से परे है। मैंने उन्हें दशकों से जाना है। हमने कई कठिन समयों में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। वे विनम्र, मेहनती और पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित थे।” पीएम ने लिखा कि विजय रूपाणी ने राजकोट नगर निगम, राज्यसभा सांसद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात की सेवा की और हर भूमिका में अपनी अलग पहचान बनाई।

पीएम मोदी की संवेदनशील अपील

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि विजयभाई ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात के विकास को गति देने वाले कई अहम फैसले लिए। खासकर ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा देने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने कहा कि उनके साथ हुई बातचीत और काम करने का अनुभव हमेशा याद रहेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है। उन्होंने लिखा, “हम उनके दर्द को समझते हैं और जानते हैं कि उनके जाने का खालीपन वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।”

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Comment

और पढ़ें