मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

कुंए से पानी निकालते वक्त कुंए में गिरी रस्सी बाल्टी,डांट फटकार की डर से घर मे छिपी रही बालिका,कुंए में डूबने की आशंका पर 5 घण्टे चली खोजबीन

सतना।।मामला है सतना जिले रामनगर का जहाँ दोपहर करीबन 13:30 बजे स्टेट कमान सेंटर भोपाल से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जग नगरा थाना रामनगर जिला सतना में एक बालिका कुएं में डूब गई है सूचना प्राप्त होने पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम प्रभारी श्री अमित कुमार पटेल प्लाटून कमांडर होमगार्ड जिला सतना के नेतृत्व में मैं आपदा उपकरण के रेस्क्यू वाहन से घटनास्थल पहुंचकर परिजनों एवं उपस्थित ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी लिया तो बताये कि लड़की सेजल सिंह पिता रामनरेश सिंह उम्र करीबन 10 साल निवासी जग नगरा सुबह करीब 9:10 बजे कुआं नहाने गई थी।

नहाकर वापस घर नहीं आई तो घर के परिजनों ने शंका जाहिर किये और कुआं तरफ आकर देखे तो लड़की के कपड़े चप्पल लोटा कुआं के पास रखा था एवं रस्सी बाल्टी नहीं थी आसपास तलाश करने पर लड़की की कोई जानकारी नहीं मिली तो कुएं में गिरने की संभावना पर 1079 पर फोन कर सूचना दिए थे सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ एवं होमगार्ड की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर कुएं में फ्लोटिंग पंप डालकर कुएं का पानी बाहर निकाला गया।

एवं पानी कम होने पर रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा पानी में उतर कर सर्चिंग की गई सर्चिंग के दौरान कुए से रस्सी बाल्टी निकाली गई किंतु उक्त बालिका नहीं मिली सर्चिंग के दौरान गांव के अमरजीत सिंह गौड़ ,गोरे सिंह गौड़ एवं रामू प्रसाद बुनकर ने भी कुएं में घुसकर टीम के साथ सर्चिंग किए ग्रामीणों के पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद सर्चिंग टीम को कुआं से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े – सड़क हादसा : अलग अलग दो सड़क हादसे, दो लोगो की मौत,तीन गंभीर रूप से घायल

उक्त बालिका कुआं में ना मिलने पर परिजन एवं ग्रामीणों को बताया गया की उक्त बालिका कुआं में नहीं मिली है आप लोग आसपास एवं घर में पुनः तलाश करे। तब बालिका के परिजन अपने घर में जाकर देखें तो उक्त बालिका घर में छुपी हुई थी पूछताछ पर बताई गई की रस्सी एवं बाल्टी कुआं में गिर जाने के डर से मैं घर में आकर छुप गई थी उक्त बालिका पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button