क्रिकेटखेलराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Virat Kohli : विराट कोहली ने खोल दी दो खिलाड़ियों की पोल,रविन्द्र जड़ेजा को फेंकू तो मोहम्मद शमी को बताया सबसे बड़ा आलसी

Virat Kohli Reveal Indian Cricket Team Dressing Room Secrets: भारतीय क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच मजाक मस्ती चलती रहती है। हालांकि, कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं, जब क्रिकेटर ही अपने साथियों की पोल खोल देते हैं। ऐसा ही एक बार कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर हुआ था।

Photo by google

‘कलर्स’ टीवी (Colors TV) पर आने वाले कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ (Comedy Nights With Kapil) में विराट कोहली आए थे। उसी शो में विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को बहुत बड़ा फेंकू () बताया था।

शो के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ऑडियंस से मुखातिब होते हुए कहा, ‘जो भी लोग कहते हैं कि विराट एग्रेसिव हो जाता है। वैसे यह थोड़े मूवमेंट के लिए होता है, जितना आप टीवी पर देखते हैं। आज विराट यहां पर हैं तो आपको यह भी देखने को मिला कि विराट इमोशनल भी है, स्वीट भी है।’

यह भी पढ़े – Nita Ambani : नीता अंबानी ने इतने क्लास तक की है पढ़ाई, आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे

इसके बाद कपिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) से कहा, ‘मैं आपसे कुछ चीजें जानना चाहता हूं, जो तकरीबन जितने भी क्रिकेट के फैंस वे लोग भी जानना चाहते हैं। कुछ सवाल हैं जो मैं आपसे करना चाहता हूं। आप उनके फटाफट जवाब दीजिएगा।’

कपिल ने पूछा, ‘टीम में सबसे ज्यादा फेंकता कौन है?’ विराट कोहली ने बिना एक क्षण सोचे कहा, ‘रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)।’ यह सुनकर सब लोग हंसने लगे। विराट ने नवजोत सिद्धू की ओर देखते हुए कहा, ‘जामनगर (Jamnagar) में रहता है वह। उससे जामनगर की कोई भी बात कर लो। वह कभी कहता है कि दो बिल्डिंग्स हर साल एक चावल के साइज जितना पास आ रही हैं। वे दोनों बिल्डिंग्स जब मिल जाएंगी तो दुनिया का विनाश हो जाएगा। उसकी बातें समझ से परे हैं।’

विराट ने कहा, ‘पता नहीं वहां के कोई राजा (King) थे तो उनकी घोड़े पर सवार वाली मूर्ति लगी हुई है। घोड़े की आगे वाली टांग ऊपर हैं। वह तलवार लिए घोड़े पर बैठे हुए हैं। जडेजा (Jadeja) कहता है कि एक साल घोड़े की दाहिनी टांग ऊपर हो जाती है और एक साल बाईं टांग ऊपर हो जाती है। अब लगा लो कि वह किस लेवल का फेंकू है।’

यह भी पढ़े – Twitter पर ब्‍लू टिक के लिए अब नहीं देने होंगे 8 डॉलर, दो कलर में आ सकता है टिक मार्क, जाने

कपिल ने पूछा, ‘टीम में सबसे ज्यादा आलसी कौन है?’ कोहली ने कहा, ‘सबसे ज्यादा आलसी है मोहम्मद शमी।’ कपिल ने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’ कोहली ने कहा, ‘हमारी टीम में हैं, एक माने काका। वह मसाज करते हैं। वह थोड़े बुजुर्ग हैं। उनके कमरे में बहुत अच्छा माहौल रहता है। भगवान की तस्वीरें लगी हुईं हैं। नमकीन रखी हुई है। बिस्कुट रखे हुए हैं। चाय बन रही है। उन्होंने मसाज टेबल लगा रखा है। वह गर्म-गर्म तेल डालकर मसाज करते हैं। ये भाईसाहब (शमी) मसाज कराने जाते हैं, भूल ही जाते हैं कि मसाज कराने आया हूं। तीन-तीन घंटे बंदा उठता ही नहीं बेड से। वहीं सो जाता है।’

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button