होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

कटनी में ‘मामा’ का बुलडोजर: बीजेपी नेता नीलेश रजक के हत्यारे का घर जमींदोज; रोती रहीं महिलाएं, मलबे में तब्दील हुआ अकरम का अवैध किला

कटनी (मध्य प्रदेश): कटनी जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की दिनदहाड़े हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अकरम ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

कटनी (मध्य प्रदेश): कटनी जिले के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की दिनदहाड़े हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अकरम खान के अवैध निर्माण पर आज प्रशासन का डंडा चला है। भारी पुलिस बल और तीन जेसीबी मशीनों के साथ पहुंची टीम ने अमरैया पार स्थित आरोपी के पक्के मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान इलाके में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस छावनी जैसे कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

Katni Bulldozer Action

तीन जेसीबी से हुई ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

शुक्रवार सुबह 11 बजे से ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया था। तहसीलदार, डीएसपी विजयराघवगढ़ और कई थानों के प्रभारियों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरू की गई।

  • नोटिस और कार्रवाई: प्रशासन ने 24 घंटे पहले ही घर खाली करने का नोटिस जारी किया था।

  • जमींदोज: कार्रवाई शुरू होते ही तीन बुलडोजर एक साथ गरजे। देखते ही देखते आरोपी का आलीशान मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया।

  • परिजनों का विलाप: घर टूटता देख परिवार की महिलाएं रोती-बिलखती रहीं, लेकिन अपराध के खिलाफ प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति के आगे किसी की नहीं चली।

क्या था मामला? बेटी के सामने ली थी पिता की जान

यह पूरी कार्रवाई 28 अक्टूबर की उस दर्दनाक घटना का नतीजा है, जिसने मध्य प्रदेश को झकझोर दिया था।

  1. भाजपा नेता नीलू रजक अपनी मासूम बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे।

  2. आरोपी अकरम खान और उसके साथी प्रिंस जोसफ ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं।

  3. अस्पताल ले जाते समय नीलू रजक ने दम तोड़ दिया।

    इस हत्याकांड के बाद कैमोर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था, जिसे नियंत्रित करने के लिए 5 जिलों की पुलिस बुलानी पड़ी थी।

शॉर्ट एनकाउंटर में हुई थी गिरफ्तारी

हत्या के बाद भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने बहोरीबंद के पास घेरा था। जवाबी फायरिंग में अकरम और प्रिंस के पैरों में गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जनता की लगातार मांग और अवैध निर्माण की पुष्टि के बाद अब प्रशासन ने यह सख्त संदेश दिया है।

इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बुलडोजर कार्रवाई के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी की गई। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें