होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Rewa में सम्मानित हुए समाजसेवी अंकित रॉकी शर्मा, रक्तदान व सेवा कार्यों के लिए मिली सराहना

Rewa News :विंध्य क्षेत्र में रक्तदान और समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ योगदान देने वाले अंकित रॉकी शर्मा, अध्यक्ष आरम्भ समिति ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

रीवा में सम्मानित हुए समाजसेवी अंकित रॉकी शर्मा, रक्तदान व सेवा कार्यों के लिए मिली सराहना

Rewa News :विंध्य क्षेत्र में रक्तदान और समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार निस्वार्थ योगदान देने वाले अंकित रॉकी शर्मा, अध्यक्ष आरम्भ समिति सतना, को शनिवार को रीवा के झीरिया स्थित गायत्री मंदिर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।

रीवा में सम्मानित हुए समाजसेवी अंकित रॉकी शर्मा, रक्तदान व सेवा कार्यों के लिए मिली सराहना

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन सभी समाजसेवियों का प्रतीक है, जो मानवता की सेवा को अपना धर्म मानते हैं। रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों में सक्रिय रहकर अंकित रॉकी शर्मा ने अब तक असंख्य ज़िंदगियों को नई उम्मीद दी है।

इसे भी पढ़े – Satna News :गोद मे दुधमुहे बच्चे को लेकर महिला ने लगाया पोंछा, सफाई कर्मी ने साफ कराई गंदगी, देखे वीडियो

मुख्य अतिथि संजय द्विवेदी और कार्यक्रम आयोजक अवनीश तिवारी ने उनकी सराहना करते हुए कहा – समाज को ऐसे ही प्रेरणास्रोत युवाओं की आवश्यकता है, जिनकी निष्ठा और समर्पण भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बन सके।

यह सम्मान मेरा नही – रॉकी

सम्मान ग्रहण करते हुए अंकित रॉकी शर्मा ने कहा  यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद और उन सभी का है जिनकी मुस्कान ही मेरी असली उपलब्धि है।”

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें