धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Aaj ka rashifal 08 मार्च 2023 : राशि के अनुसार जानिए कौन सा रंग आपके लिए रहेगा शुभ, इस रंग के इस्तेमाल से होगी धन की प्राप्ति …

आज का पंचाग दिनांक 08.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि सायंकाल में 07 बजकर 42 मिनट तक दिन बुधवार पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात्रि को 04 बजकर 20 मिनट से आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 14 मिनट से 01 बजकर 43 मिनट तक होगा.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

मेष राशि – मेष राशि के जातक स्वभाव से बेहद एनर्जेटिक होते है. ज्योतिष अनुसार यदि इस राशि के जातक होली पर लाल और पीले रंग से होली का त्योहार मनाये, तो आपके जीवन में प्यार और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा. ये रंग इस राशि के लोगों के उत्साह में वृद्धि करने वाले होते है इससे आपके सुख-समृद्धि के योग बनेंगे.

वृषभ राशि – ज्योतिष अनुसार वृषभ राशि के जातक यदि होली के दिन नारंगी और बैंगनी रंग से होली खेले तो यह इस राशि के जातको के लिए उनके सौभाग्य में वृद्धि करने वाला होता है ये रंग आपके जीवन में शांति और सौहार्द लेकर आते है.

इसे भी पढ़े – Pushpendra Pal Death:वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र पाल सिंह का हार्ट अटैक से निधन

मिथुन राशि – ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए हरा रंग बहुत ही शुभ मना जाता है इस राशि के जातक यदि होली में हरे रंगो का इस्तेमाल करे तो ऐसा करने से ना सिर्फ इनके मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि लव रिलेशन में भी मजबूती आएगी.

कर्क राशि – ज्योतिष अनुसार कर्क राशि के जातकों को होली के दिन गहरे रंग के बजाय हलके रंगो को इस्तेमाल करना शुभ होता है. होली पर पीले रंग का इस्तेमाल आपके सुख सौभाग्य को बढ़ाने वाला और आपके धन, यश और मान सम्मान में वृद्धि करने वाला होता है.

सिंह राशि – ज्योतिष अनुसार सिंह राशि के जातकों पर सूर्य का प्रभाव बहुत अधिक रहता है ऐसे में यदि आप लाल, पीले और नारंगी रंगों से होली खेलते है तो ऐसा करने से न सिर्फ आप ऊर्जावान रहेंगे बल्कि आपके आस पास का माहौल भी एनर्जेटिक बना रहेगा.

कन्या राशि – ज्योतिष अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए हरा रंग बहुत ही शुभ होता है माना जाता है कि अगर इस राशि के लोग होली में हरे, भूरे और नारंगी रंग का इस्तेमाल करते हैं तो ये रंग आपके लाइफ से आर्थिक परेशानियों को दूर करने वाला और जीवन में प्रगति के मार्ग खोलने होता है.

तुला राशि – तुला राशि के जातको के लिए इस होली गुलाबी, बैगनी और नीले रंगो का इस्तेमाल बहुत ही लाभकारी हो सकता है. यदि आप होली पर इन रंगों का अधिक से अधिक प्रयोग करते है तो इससे आपके जीवन में खुशियां और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

वृश्चिक राशि – ज्योतिष अनुसार वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लाल, मैरून और पीले रंग बहुत ही शुभ और जीवन में सुख समृद्धि लाने वाले माने जाते है. होली पर इन रंगो का इस्तेमाल आर्थिक संकट को दूर करने वाला हो सकता है और प्रेम जीवन में प्यार बढ़ाने वाला हो सकता है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

धनु राशि – ज्योतिष अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए लाल और पीला रंग जीवन में शुभता बढ़ाने वाला माना जाता है. यदि आप इस होली इन रंग इस्तेमाल करते  है तो ऐसा करने से आपका रिश्ता अपने परिजनों के साथ मजबूत तो होता ही है साथ ही गुरु ग्रह से जुड़ी परेशानी भी नहीं होती.

मकर राशि – मकर राशि के लिए नीले, हरे, बैगनी और पीला रंग सफलता की दृस्टि से उत्तम माना जाता है इस राशि के जातको को इन रंगो के साथ होली खेलनी चाहिए ऐसा करने से आपको शीध्र ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है.

कुंभ राशि – कुम्भ राशि के जातक स्वभाव के बेहद उत्साही माने जाते है. यदि इस राशि के जातक होली के दौरान बैंगनी, हरा, नीला और लाल रंग के गुलाल का इस्तेमाल करते है तो ऐसा करने से कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आप सफल रहेंगे.

मीन राशि – मीन राशि के जातकों पर बृहस्पति ग्रह का प्रभाव बहुत अधिक रहता है. इस राशि के लोगों के लिए पीले रंग से होली खेलना शुभ माना जाता है. ज्योतिष अनुसार यदि होली के दिन आप पीला रंग शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद होली खेलते है तो ऐसा करने से आपको धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button