भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Pushpendra Pal Death:वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र पाल सिंह का हार्ट अटैक से निधन

भोपाल। राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार और माखन लाल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर रहे पीपी सर यानि पुष्पेन्द्र पाल सिंह अब नहीं रहे। उनका मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पीसी सर का अंतिम संस्कार आज ही 12.30 बजे भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर किया जाएगा। पुष्पेंद्र पाल सिंह का निधन से पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति के रूप में देखा जा रहा है। MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

बता दें कि पुष्पेन्द्र पाल सिंह ‘रोजगार और निर्माण’ अखबार के संपादक भी रहे हैं। वह पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चैप्टर के अध्यक्ष भी थे। पुष्पेंद्र पाल अपने छात्रों के बीच ‘पी.पी. सर’ के नाम से मशहूर थे। उनके पढ़ाए हुए छात्र आज देश दुनिया के सभी प्रमुख पत्रकारिता संस्थानों में अहम पदों पर हैं। कई ने प्रशासकीय सेवा भी ज्वाइन की हुई है। उनके निधन पर पर मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

2015 में मुख्यमंत्री का बने थे ओएसडी
पीपी सर 2015 में मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग में मुख्यमंत्री के ओएसडी नियुक्त हुए। उनके पास मध्य प्रदेश सरकार के सभी प्रकाशन की जिम्मेदारी थी। वे सरकार के रोजगार अखबार रोजगार और निर्माण के संपादक भी थे। पीपी सर का ऑफिस भोपाल के मध्य प्रदेश माध्यम में था। उनके ऑफिस में हमेशा लोगों का मेला लगा रहता था। इसमें सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि देश दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार-संपादक, फिल्म सेलिब्रिटी, एनजीओ से जुड़े लोग, हकों की आवाज उठाने वाले लोग भी शामिल होते थे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

उनके जन्म दिन पर छात्रों का लगता था जमावड़ा
पीपी सर सबको सही सुझाव देते थे और हर संभव मदद करते थे। उनकी प्रसिद्धि का आलम यह था कि हर साल 8 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर देश भर से छात्रों- छात्राओं का जमावड़ा उनके गुलमोहर कॉलोनी स्थित घर पर होता था। यही कारण है कि आज उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक और दुख का माहौल है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button