मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Ladli Behna Yojana में हितग्राहियों की पूर्व तैयारी में बैंक करें सहयोग,बैंकों की विशेष डीएलसीसी की बैठक satna में संपन्न

SATNA NEWS सतना ।।कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 5 मार्च को शुभारंभ की जा चुकी है। जिसके लिए महिला हितग्राहियों के आवेदन पत्र 25 मार्च से 30 अप्रैल तक ग्राम और वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कैंपों में लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ हितग्राहियों के आधार लिक्ंड डीबीटी इनबेल्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

आवेदन लेने की तिथि के पूर्व के दिनों में सभी बैंकर्स संवेदनशीलता के साथ योजना का लाभ दिलाने हितग्राहियों की पूर्व तैयारी की गतिविधियों में सहयोग करें। यह निर्देश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विशेष रूप से बुलाई गई बैंक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की डीएलसीसी की बैठक में दिए गए। इस मौके पर सीओ जिला पंचायत डॉ0 परीक्षित झाडे, एलडीएम एपी सिंह. जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह. महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र सहित संबंधित विभाग प्रमुख एवं सभी बैंकर्स के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े – Old Pension पर बड़ा अपडेट, RBI के पूर्व गवर्नर ने बताया-कर्मचार‍ियों को कैसे दें फायदा

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी बैंक योजना के कार्य में संवेदनशील और समर्पण भाव से कार्य करेंगे। हितग्राहियों के खाते खोलने. डीबीटी इन्बेल्ड करने और केवाईसी में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कलेक्टर ने बताया कि योजना के तहत वार्डस्तर और ग्राम स्तर पर 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र कैंप में लिए जाएंगे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

योजना का लाभ सीधे हितग्राही के खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा । सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते खोलना. उसे डीबीटी के लिए इन्बेल्ड करना और केवाईसी अपडेशन का कार्य बैंक द्वारा बड़ी संख्या में किया जाना है। सभी बैंक आवश्यकता अनुसार इस योजना के कार्य में सुविधा के लिए अपने यहां हेल्प डैेस्क भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Sahab मैं अभी जिंदा हूॅ,फिर भी मेरे नाम से अंत्येष्टि राशि आहरित,जीवित सीता देवी के नाम से भी हुआ है खेला

सतना जिले में योजना की पात्र 23 से 60 वर्षीय हितग्राहियों की संख्या लगभग पौने चार लाख हो सकती है । जिनमें लगभग 3 लाख बैंक खाते महिला हितग्राहियों के खोले जा सकते हैं। सभी नोडल बैंक अधिकारियों का दायित्व होगा कि खाता खोलने या आधार केवाईसी अपडेशन. डीबीटी इन्बेल्ड कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वरूप. पात्रतांए. प्रक्रिया और बैंकों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही तथा बैंकों से अपेक्षाओं की जानकारी दी। एलडीएम एपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। सभी बैंकर्स योजना के कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें।

इसे भी पढ़े – Satna में MRP से ज्यादा कीमत में ग्राहकों को शराब बेचने पर दो दुकानों के लाइसेंस एक दिवस के लिए कलेक्टर ने किया निलंबित

उन्होंने बताया कि एसएलबीसी द्वारा प्रत्येक सप्ताह एलडीएम स्तर से सभी बैंकों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।बैंकों की डीएलसीसी की बैठक में स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। आजीविका मिशन ग्रामीण में सीसीएल के निर्धारित लक्ष्य 66 करोड़ के विरुद्ध 59 करोड़ की पूर्ति कर ली गई है। कलेक्टर ने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश बैंकर्स को दिए।

इसे भी पढ़े – Satna News : शराब के शौकीनों जिले में कल बंद रहेंगी मदिरा दुकाने

उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण कराने तथा आदिवासी वित्त विकास निगम की टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना और भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के निर्धारित लक्ष्यों को भी पूरा करने के निर्देश दिए।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button