Satna News :सैकड़ों पात्र हितग्राहियों को PM आवास योजना का लाभ ना मिलने से नाराज लोगो ने कांग्रेस के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर एसडीम को सौपा ज्ञापन
सतना।। सतना में सैकड़ों पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ना मिलने से नाराज लोगो ने कांग्रेस के बैनर तले एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद ऊँचेहरा के वार्ड नं 3 एवं 4 वा 8 के निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन एवं एसडीएम सुधीर कुमार बैक को सौंपा ज्ञापन है।
यू तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा थी कि देश के गरीब परिवारों के पास पक्का मकान हो हर गरीब को छत मिल सके इसीलिए पीएम आवास योजना चलाई थी मगर नगर परिषद ऊँचेहरा में आज भी सैकड़ो परिवार पन्नी तानकर रहने को मजबूर हैं। जिससे लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है। शायद यही कारण है कि मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान सैकड़ो की संख्या में पात्र हितग्राही पहुंच कर आवास दिलाये जाने की गुहार लगाई है।
देखे वीडियो
वहीँ वार्ड वासियों का कहना है कि सरकार हमारे यहाँ रोड नाली पानी स्कूल आंगनबाड़ी लाइट शौचालय जैसे तमाम योजनाओं का लाभ दी है मगर समूचे वार्ड को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से आज भी हमे वंचित किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद मुबारक अली भूरा , सोनू पांडेय एवं संगीता चौधरी जगतराम चौधरी, बिट्टन सोनू पांडेय, सुमिन्त्रा, बिद्या चौधरी, अनुराधा , वीरेंद्र,फूलन,रेनू प्रजापति, लालाजी,उपासना, विष्णु, बूटी बाई,रनिया बेला, शिमला, कृष्णपाल,अर्चना,कैलास रामबाई, शोभा,महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, रकुल कोल, रामजस कुशवाहा, नत्थू चौधरी,रुद्र प्रताप सिंह,सौरभ सेन, रामसुरेंद्र सिंह, संदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, कितन वंशकार समेत सैकड़ों की संख्या में वार्ड वासी मौजूद रहे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक