भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP Assembly Monsoon Session: कांग्रेस विधायक ने क्यों पहना टमाटर मिर्च का माला ..?

भोपाल:  देशभर में टमाटर के दाम बढ़ने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर के विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा (Congress MLA Kalpana Verma) के द्वारा टमाटर के बढ़ते दाम को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया गया. इसके तहत वो टमाटर और मिर्ची का माला पहनकर विधानसभा पहुंची और भाजपा सरकार (BJP government) पर साधते हुए नजर आईं.

Image credit by satna times

टमाटर मिर्ची की पहनी माला
मध्य प्रदेश में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ है. इसी बीच कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया. इसके तहत विधायक अपने गले में टमाटर और मिर्ची की माला पहन कर विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधानसभा पहुंची.

इसे भी पढ़े – कोविड महामारी के अस्थायी कर्मचारियों को यथावत कार्य में रखे जाने को लेकर मैहर विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

इस दौरान उन्होंने भाजपा की भाजपा की केंद्र सरकार और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बहनें चारों तरफ से परेशान हैं लाडली बहना के 1000 रूपए सिर्फ टमाटर और सब्जी खरीदने में जा रहे हैं मैं ऐसी योजना का विरोध करती हूं.  बढ़ते हुए सब्जियों के दामों से जनता परेशान है ऐसी योजनाओं का कोई फायदा नहीं है.

इसे भी पढ़े – MP News :अब डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकेंगे पेंशनर

बीजेपी का पलटवार 
कांग्रेस विधायक के इस प्रदर्शन के बाद एमपी सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कभी विकास की बातें नहीं करता है, उसके पास कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं है. उन्होंने बढ़ते हुए दामों को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में ही नहीं टमाटर महंगा हुआ है पूरे देश भर में टमाटर महंगा हुआ है, राजस्थान में भी टमाटर महंगा है वहां कांग्रेस की सरकार है.  उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वहां फ्री में मिल रहा है? साथ ही साथ कहा कि बारिश की वजह से टमाटर का उत्पाद प्रभावित हुआ है, ये मौसमी सब्जियां है और मौसमी महंगाई हैं. लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

भोपाल में टमाटर के रेट 
देश भर में इस समय टमाटर के रेट में बढ़ोत्तरी देखी गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगर हम टमाटर के रेट की बात करें तो 140 रूपए से लेकर 160 रूपए के बीच में बिक रहा है.

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button