होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

राजगढ़: रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, मकान में जा घुसी बस; देखें CCTV वीडियो

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तलेन नगर में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेलगाम तेज ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के तलेन नगर में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में जा घुसी। इस पूरी घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Truck Hits Bus

तलेन चौराहे पर मचा हड़कंप

हादसा तलेन के मुख्य चौराहे पर उस समय हुआ जब शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस इकलेरा से इंदौर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस चौराहे पर पहुंची, शुजालपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे पीछे से भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर घिसटते हुए सीधे एक मकान की दीवार चीरते हुए अंदर जा घुसी।

12 से ज्यादा यात्री घायल, बाइक सवार भी आए चपेट में

तलेन थाना प्रभारी राकेश दामले के अनुसार, इस दुर्घटना में बस में सवार 10 से 12 यात्री घायल हुए हैं। इसके अलावा, चौराहे पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे दो बाइक सवार भी इस टक्कर की चपेट में आकर चोटिल हो गए।

  • सभी घायलों को तत्काल स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया।

  • गनीमत यह रही कि इस भयानक भिड़ंत के बावजूद कोई जनहानि (मौत) नहीं हुई।

  • बस और ट्रक की टक्कर से मकान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

हादसे का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रक की रफ्तार कितनी अधिक थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि तलेन चौराहे पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा गति सीमा नियंत्रण या बैरिकेडिंग के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को मौके से हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें