मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Maihar News :मुख्यमंत्री ने मां शारदा को समर्पित किया नवगठित जिला मैहर, कहा – मैहर में मां शारदा लोक तथा हर की पौंड़ी का होगा भव्य निर्माण

सतना/मैहर,मध्यप्रदेश।। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नवगठित मैहर जिला पहुंचकर मां शारदा की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर के नीचे बंधा बैरियर में आयोजित नवगठित जिला मैहर के कार्यक्रम में विशाल आमसभा को संबोधित करते हुये कहा कि मैहर जिले में विकास के कार्य प्राथमिकता से कराये जायेंगे। मां शारदा की कृपा और आशीर्वाद से विकास के कार्यों के लिये पैसों की कोई कमी नही है। मैहर में मां शारदा लोक तथा हर की पौड़ी का भव्य निर्माण कराया जायेगा। मां नर्मदा का पानी क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंचाने के साथ मां गंगा तक ले जायेंगे।

Image credit by social media

मां शारदा लोक के निर्माण के लिये कलेक्टर आवश्यक भूमि का तत्काल चिन्हांकन करें। इसकी डिजाइन बनाई जा रही है। शारदा लोक बनाने के लिये राशि अलग रख दी गई है। निर्वाचन की आचार संहिता लगने से प्रारंभ हुये कार्य में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आयेंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। जितने काम हमारी सरकार ने किये हैं, उतने किसी और ने नहीं किये हैं। सड़क, पुल और नहरों का तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। नल जल योजना के माध्यम से हर घर में नल से पानी पहुंच रहा है।

मैने कल ही पूरे प्रदेश के 53 हजार करोड़ रुपये की लागत के निर्माण और विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। मैहर में बड़े अस्पताल, कॉलेज और महत्वपूर्ण निर्माण के कार्य होंगे। यहां ऐसा भव्य शारदा लोक बनेगा, जिसे पूरी दुनिया देखने आयेगी। गरीबों के कल्याण के लिये हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। लाड़ली बहना योजना से हर बहन को अभी 1250 रुपये दिये जा रहे हैं। इसे तीन हजार रुपये तक बढ़ाया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने से जो परिवार वंचित हैं।

सीएम ने मैंहर मा शारदा के किये दर्शन

उन्हंे लाड़ली बहना आवास योजना से पक्के आवास दिये जायेंगे। सभी भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टे दिये जायेंगे। आप सबका आशीर्वाद मिलता रहा तो विकास की गंगा सदैव बहती रहेगी।समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मैहर की जनता को जिले का उपहार दिया है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से चहुंमुखी विकास किया है। प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। समारोह में सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि आज का दिन मैहर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जायेगा।

इसे भी पढ़े – Maihar News :मैहर में कलेक्टर कार्यालय स्थापित,नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण 

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुये मैहर जिले का उपहार दिया है। बाणसागर समूह नल जल योजना से रामनगर क्षेत्र के 278 गांवों में आज ही नल से घर-घर में मीठा पानी पहुंच गया है। इससे 40 हजार से अधिक परिवार लाभान्वित हुये हैं। बरगी नहर का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी ने मैहर को अच्छी सड़को, सीमेंट प्लांट और संत रविदास मंदिर का भी उपहार दिया है।

इसे भी पढ़े – Singrauli News :एनसीएल ब्लाक बी में CBI की रेड, 40 हजार रिश्वत लेते कलर्क के साथ जीएम भी ट्रेप 

समारोह में विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गीता सोनी, श्रीकांत चतुर्वेदी, गगनेंद्र सिंह, सतीश शर्मा, रघुनंदन मिश्रा, रामकृपाल पटेल, संजय राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कमिश्नर अनिल सुचारी, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button