होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

इन्दौर: नगर निगम की बड़ी लापरवाही, लबालब भरे खुले ड्रेनेज चैंबर में गिरी युवती, वीडियो वायरल

इन्दौर। ‘स्वच्छता में नंबर वन’ शहर इन्दौर से नगर निगम की एक बेहद डरावनी लापरवाही सामने आई है। शहर के व्यस्ततम बड़ा ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

इन्दौर। ‘स्वच्छता में नंबर वन’ शहर इन्दौर से नगर निगम की एक बेहद डरावनी लापरवाही सामने आई है। शहर के व्यस्ततम बड़ा सराफा बाजार में सफाई के लिए खोले गए एक ड्रेनेज चैंबर में वहां से गुजर रही एक युवती जा गिरी। चैंबर गंदे पानी से लबालब भरा था और बीच सड़क पर मौत का गड्ढा बने इस चैंबर के पास सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था।

Indore Girl Fell In Chamber

बीच सड़क पर ‘मौत का जाल’, न बोर्ड न बैरिकेडिंग

घटना सोमवार, 19 जनवरी की सुबह करीब 11:30 बजे की है। चश्मदीदों के मुताबिक, नगर निगम की टीम सड़क के बीचों-बीच चैंबर का ढक्कन खोलकर सफाई कर रही थी। निगम ने न तो वहां कोई चेतावनी बोर्ड लगाया था और न ही कोई बैरिकेडिंग की थी। इसी दौरान सड़क पर खड़े निगम के सफाई वाहन की साइड से निकल रही एक युवती का ध्यान खुले चैंबर पर नहीं गया और वह सीधे उसमें समा गई।

बाल-बाल बची जान, पैर में आई गंभीर चोट

गनीमत रही कि युवती का केवल एक पैर अंदर गया और आसपास खड़े लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवती को गंदे पानी से बाहर निकाला। हालांकि, इस हादसे में युवती के पैर में गंभीर चोट आई है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। गंदे पानी के संक्रमण और चोट के कारण उसकी हालत पर निगरानी रखी जा रही है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, निगम पर उठ रहे सवाल

हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि:

  • यह पहली बार नहीं है जब निगम ने सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर काम किया हो।

  • इससे पहले भी भागीरथपुरा जैसे हादसों में लापरवाही की वजह से कई जानें जा चुकी हैं।

  • व्यस्त बाजार में बिना सुरक्षा घेरे के चैंबर खोलना सीधे तौर पर राहगीरों की जान से खिलवाड़ है।

जिम्मेदारों की चुप्पी

इतने बड़े शहर में जहां सुरक्षा के कड़े दावे किए जाते हैं, वहां इस तरह की चूक निगम के दावों की पोल खोल रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि लापरवाह कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी मासूम की जान न जाए।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें