होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

इंदौर: 8 साल बाद भी नहीं बुझी बदले की आग; पूर्व प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए भेजे 500 गुमनाम पत्र, रिश्तेदार निकला आरोपी

इंदौर (मध्य प्रदेश):खजराना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका की शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

इंदौर (मध्य प्रदेश):खजराना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका की शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करने के लिए पिछले कई महीनों से ‘लेटर वॉर’ छेड़ रखा था। आरोपी साजिद अंसारी, जो पेशे से पीड़िता का दूर का रिश्तेदार भी है, उसे पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से दबोचा।

Sanki ashik

साजिश: ‘गुमनाम पत्रों’ के जरिए प्रताड़ना

पीड़िता की शादी को 8 साल बीत चुके थे और वह अपने परिवार के साथ सुखी जीवन जी रही थी। लेकिन अचानक उसके ससुराल और मायके में आपत्तिजनक, अश्लील और अपमानजनक पत्र आने शुरू हो गए।

  • मकसद: आरोपी चाहता था कि इन पत्रों को पढ़कर ससुराल वाले महिला पर शक करें और उसकी शादी टूट जाए।

  • चालाकी: आरोपी साजिद बेहद शातिर था। वह कभी एक जगह से पत्र पोस्ट नहीं करता था। वह पहचान छिपाने के लिए इंदौर के अलग-अलग पोस्ट ऑफिस और मुख्य डाकघर (GPO) का इस्तेमाल करता था।

पुलिस की कार्रवाई: 500 कैमरों ने खोला राज

मामला जब पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह की जनसुनवाई में पहुँचा, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए खजराना पुलिस को जांच के आदेश दिए।

  1. सीसीटीवी स्कैनिंग: एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के उन सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जहाँ से पत्र पोस्ट किए गए थे।

  2. पकड़ा गया सुराग: करीब 500 कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो अलग-अलग समय पर डाक पेटी में पत्र डाल रहा था।

  3. गिरफ्तारी: तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर साजिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

रिश्तेदारी का उठाया फायदा

पूछताछ में सामने आया कि साजिद पीड़िता का रिश्तेदार था, इसलिए उसे पता था कि पत्र कहाँ भेजने हैं और परिवार में कौन-कौन सदस्य हैं। उसने कबूल किया कि वह 8 साल पुराने रिश्ते के टूटने का बदला लेना चाहता था। उसे इस बात की जलन थी कि युवती अपनी शादी के बाद खुश क्यों है।

मामला: एक नज़र में

विवरण जानकारी
आरोपी साजिद अंसारी (पीड़िता का पूर्व प्रेमी और रिश्तेदार)
अपराध गुमनाम पत्र भेजकर मानसिक प्रताड़ना और चरित्र हनन की कोशिश
जांच का आधार 500+ सीसीटीवी फुटेज और पोस्टल ट्रैकिंग
गिरफ्तारी क्षेत्र खजराना थाना, इंदौर
मकसद महिला की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करना

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें