होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

हमारी अधूरी कहानी: इंस्टाग्राम पर रील डाली और शिप्रा पुल से प्रेमी जोड़े ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में एक प्रेमी जोड़े के आत्मघाती कदम ने सबको झकझोर कर रख दिया है। “रंग बेनूर था, जब ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में एक प्रेमी जोड़े के आत्मघाती कदम ने सबको झकझोर कर रख दिया है। “रंग बेनूर था, जब तू न करीब था… हमारी अधूरी कहानी…” जैसे भावुक गानों के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी रील अपलोड करने के बाद, एक युवक और नाबालिग युवती ने शिप्रा नदी के 30 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी की चट्टानों पर छलांग लगा दी। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

mis you

इंस्टाग्राम पर साझा किया मौत का आखिरी संदेश

मरने से पहले युवक अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस लगाया था। इस वीडियो में दोनों शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े नजर आ रहे थे। स्टेटस पर ‘मिस यू’ और रोने वाले इमोजी के साथ ‘हमारी अधूरी कहानी’ फिल्म का गाना लगाया गया था। जिस जगह यह वीडियो शूट किया गया, ठीक उसी पॉइंट से दोनों ने नीचे छलांग लगा दी।

सूखी नदी की चट्टानों पर मिले शव

घटना उज्जैन के देवास-बदनावर हाईवे स्थित शिप्रा पुल की है। बुधवार सुबह राहगीरों ने पुल पर एक लावारिस बाइक खड़ी देखी। जब नीचे झांककर देखा गया तो पथरीली जमीन पर युवक-युवती के शव पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान खाचरौद तहसील के चापाखेड़ा निवासी 21 वर्षीय अर्जुन बोड़ाना और उसी गांव की एक नाबालिग युवती के रूप में हुई है।

जहर खाने की भी आशंका, बैग में मिली चूहामार दवा

पुलिस जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुल पर खड़ी बाइक पर टंगे बैग से चूहामार दवा का पैकेट मिला है। घटनास्थल के हालात को देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि कूदने से पहले दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया था, ताकि बचने की कोई गुंजाइश न रहे।

सोमवार से घर से थे लापता

खाचरौद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे ने बताया कि:

  • अर्जुन और नाबालिग युवती सोमवार शाम से ही गांव से गायब थे।

  • परिजनों ने उनकी काफी तलाश की और थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

  • युवक अपने बड़े भाई की बाइक लेकर युवती के साथ घर से निकला था।

  • पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद शिनाख्त हो सकी।

प्रेम प्रसंग में विफलता बनी वजह!

प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है। संभवतः परिजनों की नाराजगी या सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें