मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli News : जाम के झाम में जिला मुख्यालय,प्रशासन उदासीन,मार्ग में फुटकर व ठेला व्यवसाईयों का कब्जा,जाम से कब मिलेगा छुटकारा

सिंगरौली ।। जिला मुख्यालय स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड सहित इसके इर्द-गिर्द लगने वाली दुकानें ठेला व फुटकर व्यवसाईयों की मनमानी रवैये से मार्ग से निकलने वाले लोगों को आये दिन जाम की स्थिति से जूझना पड़ रहा है। कई बार जाम को लेकर स्थानीय लोगों सहित समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान भी आकृष्ट कराया। लेकिन लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने में जिला प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।


दरअसल जिला मुख्यालय स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढऩ के तुलसी मार्ग, काली मंदिर रोड, पुरानी सब्जी मण्डी मार्ग, अम्बेडकर चौराहा, पोस्ट ऑफिस मार्ग में ठेला, सब्जी, फल व अन्य फुटकर व्यवसाईयों की दुकाने लगने से मार्ग पूरी तरह जाम हो जाता है। जहां मार्ग से निकलने वाले लोग कई बार जाम में फसने के बाद उनको निकलने में घण्टो समय व्यतीत हो जाता है। इस दौरान लोगों के बीच तूतू-मैमै व मारपीट तक की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों सहित समाजसेवी, गणमान्य नागरिक व व्यापारियों ने जिला प्रशासन सहित पुलिस व ननि अमले का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन जाम से निजात दिलाने जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़े – MP : एनसीएल की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से काबिज 45 आवास हुए जमींदोज

लिहाजा जिला प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। इसके अलावा सुबह के समय में अम्बेडकर चौक पर ग्रामीण अंचलों से मजदूरी की तलाश मेें आने वाले श्रमिकों के मुख्य मार्ग में खड़े होने के कारण जाम जैसे हालात बने रहते हैं। साथ ही सुबह के वक्त नो इन्ट्री खुली होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र बलियरी सहित सासन व विन्ध्यनगर, माजनमोड़ की तरफ से हैवी वाहनों का आना जाना लगा रहता है। कई बार देखने में यह बात सामने आयी कि इस दौरान बड़े वाहन चालक हार्न मारते रहते हैं लेकिन बीच सड़क पर खड़े श्रमिक इधर-उधर तनिक भी नहीं होते।

यह भी पढ़े – School : स्कूल में 2 का पहाड़ा नहीं सुनाया तो छात्र के हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन, जाने पूरा मामला

जिससे यह नजारा देखने वाले लोगों का कई बार तो दिल दहल जाता है। लोगों के मन में यह दृश्य देखकर इस बात का डर बना रहता है कि यदि खुदा न खासता किसी दिन हैवी वाहन से कोई हादसा हो गया तो कई लोगों की जाने जा सकती हैं। जिसको लेकर कई बार लोगों ने श्रमिकों के अम्बेडकर चौक पर खड़े होने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस अमले से श्रमिकों को अन्यत्र खड़े कराये जाने का आग्रह भी किया, लेकिन जिला प्रशासन शायद किसी बड़ी घटना के ही इंतजार में है।

जाम से निजात दिलाने का आश्वासन सिर्फ हवा हवाई

जिला मुख्यालय बैढऩ स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड के इर्द-गिर्द लगने वाले जाम को लेकर शिकायत के बाद कई बार पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह, एएसपी शिव कुमार वर्मा सहित पुलिस का अन्य अमला भ्रमण के लिए निकलता है तो इस दौरान व्यापारी एवं अन्य सामाजिक व गणमान्य नागरिकों के द्वारा जाम से निजात दिलाये जाने को लेकर चर्चा की जाती है। इस दौरान यही आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही जाम से निजात दिलायी जायेगी और फुटकर ठेला,फल व सब्जी व्यवसाईयों को जगह चिन्हित कर दुकानें वहां लगवायी जायेंगी। लेकिन इसके बाद मामला ठण्डे बस्ते में चला जाता है। अभी हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान पुरानी सब्जी मण्डी के सामने लगने वाले ठेला व्यवसाईयों को हटाये जाने के निर्देश भी दिये थे। लेकिन अब तक एसपी के निर्देश को अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।

पूर्व की भांति हो व्यवस्था,सुंदर दिखेगा शहर

जाम से निजात दिलाये जाने को लेकर पूर्व में राजस्व, नगर निगम व पुलिस अमले के द्वारा ठेला व फुटकर व्यवसाईयों को जगह चिन्हित कर उन्हें चिन्हित स्थानों में दुकानें लगाये जाने के निर्देश दिये गये थे। जहां प्रशासन की सख्ती के बाद ठेला व फुटकर व्यवसायी निर्धारित स्थानों पर दुकाने लगाने भी लगे थे। लेकिन कुछ संगठनों के दबाव के बाद प्रशासन के द्वारा ढील देते ही फुटकर, ठेला, सब्जी व फल व्यवसायी फिर से अपनी मनमानी पर उतारू हो गये हैं और जगह-जगह मनमानी तरीके से ठेला व दुकानें लगाकर मार्ग को जाम कर देते हैं। जिससे निकलने वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ता।

इनका कहना है
ठेला व फुटकर व्यवसाईयों के संबंध में चर्चा की जायेगी। यदि पूर्व में स्थान निर्धारित किया गया था तो उन्हीं स्थानों पर दुकान लगाये जाने के निर्देश दिये जायेंगे।
पवन सिंह,आयुक्त,नपानि सिंगरौली

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button