होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

‘धूम’ स्टाइल ATM लूट: CCTV पर स्प्रे मारा और पूरी मशीन पिकअप वैन में लोड कर भागे, पुलिस के उड़े होश

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के पॉश इलाके माधवनगर में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात ‘फिल्मी स्टाइल’ में लूट की एक ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के पॉश इलाके माधवनगर में बदमाशों ने शुक्रवार देर रात ‘फिल्मी स्टाइल’ में लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को तोड़कर पैसे निकालने की बजाय, पूरी की पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़कर एक पिकअप वैन में लोड की और फरार हो गए। अनुमान है कि मशीन में ₹10 लाख से अधिक की नकदी थी।

Katni ATM Loot

पूरी तैयारी के साथ रात 2:30 बजे दिया वारदात को अंजाम

  • स्थान: माधवनगर चौराहे पर मुख्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम बूथ।

  • समय: शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे।

  • पहचान छुपाना: बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम बूथ के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़क दिया, ताकि उनकी पहचान छिप जाए।

  • लूट का तरीका: इसके बाद उन्होंने इत्मीनान से एटीएम मशीन को काटा और उसे पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए। मशीन काटने और लोड करने की प्रक्रिया में काफी समय लगा होगा, लेकिन पुलिस गश्त को इसकी भनक तक नहीं लगी।

जबलपुर की ओर भागे बदमाश

वारदात की जानकारी शनिवार सुबह लगी, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में जांच शुरू की गई।

  • अधिकारी: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

  • जांच: पुलिस शहर और हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन से जबलपुर की तरफ भागे हैं।

  • कार्रवाई: आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और नाकेबंदी कर दी गई है, हालांकि अभी तक चोरों का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

नोट: बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक पुलिस में कोई आधिकारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें