होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

‘भाई साहब लिफ्ट मिलेगी?’: मना करने पर चाकू अड़ाकर ठेकेदार को लूटा, कटनी पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार

कटनी: कटनी पुलिस को पन्ना हाईवे पर हुई एक सनसनीखेज लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 31 अगस्त 2025 को ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

कटनी: कटनी पुलिस को पन्ना हाईवे पर हुई एक सनसनीखेज लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। 31 अगस्त 2025 को पन्ना निवासी एक ठेकेदार को चाकू की नोक पर लूटने वाले चार शातिर लुटेरों को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने इस मामले का खुलासा किया।

लिफ्ट देने से मना करने पर लूट

यह घटना 31 अगस्त 2025 की है। पन्ना निवासी ठेकेदार विवेक शर्मा (54) अनूपपुर से पन्ना जा रहे थे।

  • घटनास्थल: पन्ना हाईवे पर कील फैक्ट्री के सामने।

  • बदमाशों की चाल: ठेकेदार जब फ्रेश होने के लिए रुके, तभी पीछे से आए तीन युवकों ने उनसे शाहनगर तक लिफ्ट मांगी।

  • विरोध पर हमला: विवेक शर्मा ने अनजान लोगों को कार में बैठाने से इनकार कर दिया। मना करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और तुरंत चाकू निकालकर ठेकेदार की गर्दन पर अड़ा दिया।

  • लूट का सामान: बदमाशों ने उनका वन प्लस मोबाइल, सोने की दो अंगूठियां, एक सोने की चेन और पर्स में रखे ₹8,000 नकद लूट लिए।

चार आरोपी गिरफ्तार, सुनार फरार

फरियादी की शिकायत पर कुठला पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और जाल बिछाकर पन्ना जिले के शाहनगर स्थित सुगरहा गांव के चारों संदिग्धों को दबोच लिया।

आरोपी का नाम उम्र निवास
अमर चौधरी 21 शाहनगर, पन्ना
मोहनलाल चौधरी 32 शाहनगर, पन्ना
संजय उर्फ कामता चौधरी 23 शाहनगर, पन्ना
धर्मेंद्र चौधरी 21 शाहनगर, पन्ना

बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया वन प्लस मोबाइल, सोने की चेन, टाइटन घड़ी और ₹3,700 नकद बरामद किए हैं। वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक भी जब्त की गई है।

सुनार पर कार्रवाई: पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूटी गई सोने की अंगूठियां गुदरी निवासी सुनार ब्रजेश सोनी को ₹38,000 में बेची गई थीं। पुलिस ने अब सुनार ब्रजेश सोनी को भी आरोपी बनाया है जो फिलहाल फरार है और उसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें