मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News : मैहर आल्हा तलैया के जंगल में पेड़ से लटकता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

सतना।।मैहर में देवी जी थाना मैहर पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति आल्हा मोड के पास देवी जी के जंगल मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, अज्ञात पुरुष जिसकी उम्र करीबन 55 से 60 वर्ष है जो छींटदार गमझे से जंगली बबलू के पेड पर फांसी पर लटका हुआ शव मिला है, जो बदन पर खाखी रंग की स्वेटर व आसमानी रंग का पैन्ट पहने हुए है तथा एक काले रंग की पास मे रखी साल मिली है मृतक का हुलिया उम्र करीब 55 से 60 वर्ष चेहरा लंबा रंग गेहुआ बदलने कहरा सिर के बाल पके दाढ़ी मूछ पके बदन में खाकी कलर की स्वेटर नीले कलर का पेंट तथा घटनास्थल पर काले रंग कमच्छा एवं सिरदार गमछे से फांसी लगाई हुए पाया गया।

अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसका शव सीएचसी मैहर के शव ग्रह मे ऱखा है, पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है फिर भी अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रख कर जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के लिए सतना जिले तथा आसपास के जिलों के नजदीकी थानों में उसकी तस्वीर और हुलिया की जानकारी भेज कर पतासाजी की जा रही है। गुम इंसान के प्रकरणों की भी छानबीन की जा रही है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button