अक्षय कुमार की ‘हैवान’ में धमाकेदार एंट्री, किस सुपरस्टार संग दिखेंगे पर्दे पर?

अक्षय कुमार की 'हैवान' में धमाकेदार एंट्री, किस सुपरस्टार संग दिखेंगे पर्दे पर?

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार साल में 3-4 फिल्में करके अपने फैंस का दिल जीतते हैं। साथ ही, उनकी आने वाली फिल्मों के नाम भी अक्सर छोटे-छोटे अंतराल में घोषित होते रहते हैं, जिससे उनके चाहने वालों में उत्साह बना रहता है। हाल ही में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म “हैवान” को लेकर काफी चर्चा हुई है, जो प्रियांशन द्वारा निर्देशित की जा रही है। अब इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड के एक बड़े नाम सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि करीब 17 साल बाद अक्षय और सैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। आखिरी बार ये दोनों सुपरस्टार फिल्म “तशन” में एक साथ दिखाई दिए थे।

“हैवान” की घोषणा और अक्षय-सैफ की जोड़ी की वापसी

अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियांशन की जोड़ी लगातार फिल्मों के साथ धमाल मचाने को तैयार है। उनकी यह जोड़ी अगले साल रिलीज होने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म “भूत बंगला” से शुरू होने जा रही है, जिसके बाद वे हिंदी सिनेमा की मशहूर कॉमेडी फिल्म “हेरा फेरी 3” के तीसरे भाग में एक साथ नजर आएंगे। अब उनकी फिल्मों की इस लिस्ट में “हैवान” का नाम भी जुड़ गया है, जिसे प्रियांशन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर दो दिन पहले साझा किया। इस पोस्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि “हैवान” नाम की इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे।

1990 के दशक में अक्षय और सैफ की जोड़ी कई फिल्मों में साथ नजर आई थी, जैसे “मैं खिलाड़ी तू अनारी” और “अरज़ू”। अब दोनों सितारे प्रियांशन की फिल्म “हैवान” के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म हॉरर थ्रिलर शैली में होगी, जो दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyadarshan (@priyadarshan.official)

अक्षय कुमार की हॉरर और कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट

“हैवान” के अलावा भी अक्षय कुमार के पास कई फिल्मों का खजाना है, जिनसे वे आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • जॉली एलएलबी 3
  • भूत बंगला
  • हेरा फेरी 3
  • वेलकम टू द जंगल
  • हैवान
  • स्ट्री 3
  • साइक्लो

इन फिल्मों में हॉरर, कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा के बेहतरीन मिक्सचर देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार अपने विविधता भरे किरदारों से हर बार दर्शकों को नया रंग दिखाने में कामयाब रहते हैं।

अक्षय-सैफ की जोड़ी से फैंस की उम्मीदें

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी पिछले कई सालों से फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रही है। “तशन” के बाद 17 साल बाद ये दोनों कलाकार फिर से साथ आने जा रहे हैं, जिससे उनके फैंस में खासा उत्साह है। “हैवान” के साथ-साथ उनकी इस जोड़ी की वापसी बॉलीवुड के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और दमदार अभिनय का मेल दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। इसके अलावा प्रियांशन जैसे सफल निर्देशक की अगुवाई में यह फिल्म एक बेहतरीन हॉरर थ्रिलर साबित होगी।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें