बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपनी मेहनत और संघर्ष से बिना किसी फिल्मी परिवार के सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपनी खूबसूरती और अभिनय के साथ-साथ वह अपनी मासूमियत के लिए भी जानी जाती हैं। आज वह बॉलीवुड सुपरस्टार की पत्नी बनने के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। 16 जुलाई को कैटरीना अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास अवसर पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें जानना दिलचस्प रहेगा। कैटरीना को भारत की ‘बार्बी गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किल रास्तों को पार किया है।
जन्म और शिक्षा से जुड़ी दिलचस्प बातें
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था, लेकिन वह मूल रूप से लंदन की रहने वाली हैं। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी हैं और माता सुजैन टरकोट ब्रिटिश मूल की हैं। जब कैटरीना छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया और उनकी मां ने ही सभी बहनों की परवरिश की। कैटरीना ने अपने इंटरव्यू में कई बार बताया कि उनकी मां ने कैसे कठिनाईयों में भी सभी बच्चों की परवरिश की। एक रोचक तथ्य यह भी है कि कैटरीना ने कभी भी स्कूल जाकर पढ़ाई नहीं की। दरअसल, उनकी मां एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिनके काम के कारण वह अलग-अलग देशों में रहीं और इसी वजह से कैटरीना ने 18 देशों में रहते हुए घर पर पढ़ाई की। उनके लिए घर पर ही ट्यूटर आते थे और वहीं से उनकी शिक्षा पूरी हुई।
14 साल की उम्र में किया करियर की शुरुआत
कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एक फैशन शो के दौरान लंदन में भारतीय फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने कैटरीना को फिल्म ‘बूम’ (2003) में कास्ट कर लिया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन कैटरीना अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहीं। मॉडलिंग की दुनिया में सफल करियर बनाने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साल 2004 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ में भी उन्होंने काम किया। इसके बाद रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) और ‘नमस्ते लंदन’ (2007) जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान मजबूत की।
अभिनय में आया निखार, बनीं टॉप एक्ट्रेस
अपने करियर की शुरुआत से ही कैटरीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धीरे-धीरे उनके अभिनय में निखार आया और वह ‘रेस’ (2008), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘धूम 3’ (2013) और ‘बैंग बैंग’ (2014) जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं। इसके साथ ही ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009), ‘राजनीति’ (2010) और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (2011) जैसी फिल्मों ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी। समय के साथ कैटरीना ने खुद को बॉलीवुड की सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शामिल कर लिया। अपने समर्पण, मेहनत और लगन के चलते वह आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और दर्शकों की पसंदीदा अभिनेत्री बनी हुई हैं।
