रणबीर-साईं पल्लवी की ‘रामायण’ का पहला लुक रिलीज, 1600 करोड़ बजट की खबर पर मेकर्स का रिएक्शन

रणबीर-साईं पल्लवी की 'रामायण' का पहला लुक रिलीज, 1600 करोड़ बजट की खबर पर मेकर्स का रिएक्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ‘रामायण’ का पहला लुक टीजर वीडियो सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जिसकी घोषणा के साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। ‘रामायण’ भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक मानी जाती है और इसे बड़े स्केल पर प्रस्तुत करने की तैयारी हो रही है। रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे, वहीं साई पल्लवी माता सीता के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की स्टारकास्ट में रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में, यश रावण के किरदार में और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे, जिससे फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

4000 करोड़ से ज्यादा है ‘रामायण’ का बजट

फिल्म ‘रामायण’ के बजट को लेकर पहले खबरें आई थीं कि इसका बजट 1600 करोड़ रुपये है, लेकिन अब निर्माता नमित मल्होत्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया है कि फिल्म का बजट इससे कहीं ज्यादा है। हाल ही में प्रखर गुप्ता के साथ पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान नमित मल्होत्रा ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इसे वह दुनिया के सामने भारतीय संस्कृति की महानता दिखाने के लिए बना रहे हैं। नमित मल्होत्रा ने बताया कि दोनों हिस्सों को पूरा करने में 500 मिलियन डॉलर यानी 4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का खर्च आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, तब लोगों ने कहा कि कोई भारतीय फिल्म इतने बड़े बजट में नहीं बन सकती, लेकिन उनके लिए यह सिर्फ पैसे का सवाल नहीं है, बल्कि भारत की सबसे महान कहानी को दुनिया तक पहुंचाने का एक मिशन है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravie Dubey (@ravidubey2312)

‘रामायण’ को लेकर निर्माता नमित मल्होत्रा का विजन

नमित मल्होत्रा ने पॉडकास्ट में आगे बताया कि उनके लिए ‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक विश्व स्तर का प्रोजेक्ट है। उनका मानना है कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का यह एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि जब वह हॉलीवुड फिल्मों से इसकी तुलना करते हैं, तब भी उन्हें लगता है कि वह कम बजट में एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं। नमित ने कहा, “हम दुनिया की सबसे बड़ी कहानी पर आधारित सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया देखे, यह मेरा सपना है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट को वह सिर्फ पैसों के लिए नहीं बना रहे, बल्कि वह चाहते हैं कि भारत की संस्कृति और रामायण की महानता को पूरी दुनिया में पहचान मिले। उन्होंने अपनी टीम के विजुअल इफेक्ट्स, टेक्नोलॉजी और स्केल को लेकर भी विश्वास जताया कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल देगी।

दिवाली 2026 पर रिलीज होगी ‘रामायण’ का पहला भाग

‘रामायण’ का पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा और इसके बाद दूसरे भाग को भी कुछ समय बाद रिलीज करने की योजना है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में और साई पल्लवी माता सीता के किरदार में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। यश के रावण बनने से फिल्म में जबरदस्त ग्रे शेड और एक अलग ही स्तर का इंटेंसिटी देखने को मिलेगी। सनी देओल के हनुमान बनने से भी फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म के पहले लुक और टीजर को देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनने जा रही है। इसकी भव्यता, वीएफएक्स और कहानी का स्केल दर्शकों को एक नई सिनेमाई दुनिया में लेकर जाएगा। इसके साथ ही ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें