Kia Seltos Hybrid Launch:अब अपनी लोकप्रिय SUV Seltos को हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाले समय में कंपनी इसमें 1.2 लीटर और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को नई हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश कर सकती है। इस SUV में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा और यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
Carens बनी Kia की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार
जून 2025 की बिक्री में Kia Carens ने सभी को पछाड़ दिया। कंपनी ने इस MPV की 7,921 यूनिट्स बेचीं, जो जून 2024 में 5,154 यूनिट्स थी। यानी इस साल इसमें 54% की सालाना बढ़त दर्ज की गई है।
Kia Sonet की बिक्री में गिरावट
Kia Sonet दूसरे नंबर पर रही लेकिन इसकी बिक्री में भारी गिरावट देखी गई। जून 2025 में 6,658 यूनिट्स बिकीं, जबकि जून 2024 में यह आंकड़ा 9,816 था। यानी इसमें 32% की गिरावट आई है।
Kia Seltos के आंकड़े भी गिरे
जहां Kia Seltos का हाइब्रिड वर्जन आने वाला है, वहीं इसके मौजूदा मॉडल की बिक्री में भी कमी देखी गई है। जून 2025 में 5,225 यूनिट्स बिकीं जबकि पिछले साल जून में 6,306 यूनिट्स बिकी थीं। इसमें 17% की गिरावट आई है।
Kia Syros और Carnival की भी रही चर्चा
Kia Syros ने जून 2025 में 774 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया। यह कार भारत में नई है और इसके बावजूद अच्छी शुरुआत की है। Kia Carnival ने भी वापसी की है, इसकी 774 यूनिट्स बिकीं जबकि पिछले साल जून 2024 में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी
