Jaunpur: छोटे से विवाद के बाद आरोपी चंद्रभान यादव अपने साथियों के साथ संतोष की वापसी का इंतजार करने लगे। जब दोनों भाई डीजल लेकर लौटे तो पहले से घात लगाए चंद्रभान यादव, सुरेंद्र यादव और शैलेश यादव ने संतोष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर और गर्दन पर किए गए हमले से संतोष वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना के बाद भाई प्रदीप ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने घायल संतोष को खुतहन सीएचसी पहुंचाया लेकिन वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। संतोष की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी अर्चना का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बेटियां और दो बेटे हैं जो अब पिता के साये से वंचित हो गए हैं।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद
पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप की तहरीर पर गौसपुर के रहने वाले चंद्रभान यादव, सुरेंद्र यादव और शैलेश यादव के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
डीएसपी का बयान: मिलेगी कड़ी सजा
शाहगंज के डीएसपी डॉ. अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बारिश के पानी के छींटे पड़ने के मामूली विवाद को लेकर आरोपी ने संतोष की हत्या कर दी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। डीएसपी ने यह भी कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
