Delhi Traffic Alert : सावन महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा का माहौल बन गया है। लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लौटते हैं और फिर शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। दिल्ली के रास्ते से गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या काफी ज्यादा होती है। इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
इन रास्तों से दिल्ली में प्रवेश करेंगे कांवड़िए
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कांवड़िए वज़ीराबाद रोड, जीटी रोड, लोनी रोड, एनएच-24, रोड नंबर 56, कालिंदी कुंज रोड, मथुरा रोड, रिंग रोड, कश्मीरी गेट आईएसबीटी, रानी झांसी रोड, रिज रोड और धौला कुआं जैसे रास्तों से दिल्ली में दाखिल होंगे। इसके अलावा नांगलोई-नजफगढ़ रोड, फिरनी रोड, रोहतक रोड, मधुबन चौक, मुखरबा चौक, पीरागढ़ी, गोपालपुर, शाहदरा और अन्य कई इलाके जाम की चपेट में आ सकते हैं।
इन रास्तों से दूर रहना ही समझदारी होगी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि कुछ खास रूट्स से यात्रा करने से फिलहाल बचना चाहिए। जैसे महाराजपुर बॉर्डर या गाज़ीपुर बॉर्डर से रोड नंबर 56, एनएच-24, रिंग रोड, मथुरा रोड और कालिंदी कुंज से बदरपुर बॉर्डर के बीच की यात्रा से लोग दूर रहें। साथ ही मजनू का टीला से होते हुए रिंग रोड और मुकर्बा चौक से टिकरी बॉर्डर की ओर जाना भी परेशानी खड़ी कर सकता है।
इन बॉर्डर प्वाइंट्स पर होगी भारी भीड़
ट्रैफिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में कांवड़िए सबसे ज्यादा अप्सरा बॉर्डर, भोपुरा बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, कालिंदी कुंज बॉर्डर, गाज़ीपुर बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से प्रवेश करेंगे। यहां पर भारी भीड़ की संभावना है और इन रास्तों पर पुलिस की तैनाती भी बढ़ाई गई है।
कुछ रूट्स पर वाहन रोके जा सकते हैं
दिल्ली से लगे कुछ प्रमुख स्थानों से आने वाले वाहन जैसे एनआईबी, मॉडल टाउन, छिजरसी और ताज हाईवे से आने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की तरफ डायवर्ट किया जा सकता है। वहीं लोनी, तुलसी निकेतन, सीमापुरी और आनंद विहार बॉर्डर से गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को फिलहाल रोक दिया जाएगा ताकि कांवड़ यात्रा में कोई बाधा न हो।
