IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत! आकाश दीप की गेंदबाज़ी से पलटा मैच

IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत! आकाश दीप की गेंदबाज़ी से पलटा मैच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन मैदान पर जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 336 रन से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस मैच में बल्लेबाजों ने जहां शानदार प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाजों ने भी जीत की नींव रखी। तेज गेंदबाज अकाश दीप ने पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिलने पर 10 विकेट झटककर सबका ध्यान खींचा।

जो रूट की विकेट पर उठा विवाद

अकाश दीप की उस गेंद की खास चर्चा हो रही है जिससे उन्होंने जो रूट को बोल्ड किया। मैच के चौथे दिन की अंतिम पारी के दौरान अकाश ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर जो रूट को बोल्ड किया। कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस गेंद को नो बॉल बताने की मांग की क्योंकि अकाश का पैर रिटर्न क्रीज के बाहर दिखाई दिया।

MCC ने दी सफाई, बताया गेंद को वैध

इस विवाद पर अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) का बयान भी सामने आया है। MCC ने साफ कहा कि तीसरे अंपायर ने नियमों के मुताबिक फैसला लिया और गेंद पूरी तरह से वैध थी। बयान के अनुसार, जब गेंदबाज का पैर जमीन पर गिरता है तो पहली टच पॉइंट मायने रखती है और वह क्रीज के अंदर थी। इसलिए यह कोई नो बॉल नहीं थी।

पहली बार टेस्ट में 5 विकेट और फिर कुल 10 शिकार

अकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट चटकाए जिनमें इंग्लैंड के शीर्ष 5 में से 4 बल्लेबाज शामिल थे। इस तरह अकाश ने न केवल अपने टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया बल्कि एक ही मैच में कुल 10 विकेट लेकर अपने चयन को पूरी तरह साबित कर दिया।

अब निगाहें लॉर्ड्स टेस्ट पर

एजबेस्टन में भारत की यह शानदार जीत टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है। सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि अकाश दीप एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाएंगे और भारतीय गेंदबाजी को मजबूती देंगे।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें