Bees attack on IndiGo flight: सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन तभी अचानक एक मधुमक्खियों का झुंड विमान के पास आ पहुंचा। ये झुंड सीधे विमान के लगेज गेट पर बैठ गया जिससे ना सिर्फ सामान चढ़ाने का काम रुक गया बल्कि यात्रियों की बोर्डिंग भी प्रभावित हो गई।
फ्लाइट का समय बदला, यात्री परेशान
यह फ्लाइट शाम 4:20 बजे सूरत से जयपुर के लिए रवाना होनी थी लेकिन मधुमक्खियों के हमले के चलते यह तय समय पर उड़ान नहीं भर सकी। विमान में बैठे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने पहले धुएं के जरिए मधुमक्खियों को भगाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं भागीं तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
फायर ब्रिगेड की मदद से हटाए गए मधुमक्खी
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर मधुमक्खियों पर पानी की तेज बौछार की। तब जाकर झुंड वहां से हटा और स्थिति सामान्य हुई। उसके बाद ही विमान ने उड़ान भरी और यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस अनोखी घटना ने ना सिर्फ स्टाफ बल्कि यात्रियों को भी चौंका दिया।
मधुमक्खियों का हमला कितना खतरनाक हो सकता है
मधुमक्खियां तब तक खतरनाक नहीं होतीं जब तक उन्हें खतरा महसूस न हो। लेकिन जैसे ही उन्हें खतरा लगता है, वे हमला कर देती हैं। इनका डंक बहुत पीड़ादायक होता है और कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है। कई बार झुंड के झुंड हमला कर दें तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
हवाई सुरक्षा और सावधानियों की ज़रूरत
इस घटना से साफ हो गया है कि हवाई अड्डों पर सिर्फ तकनीकी या मौसम से ही खतरा नहीं होता बल्कि ऐसे प्राकृतिक तत्व भी उड़ानों में बाधा बन सकते हैं। अब एयरपोर्ट प्रशासन को चाहिए कि ऐसे खतरों के लिए पूर्व योजना तैयार रखे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
