Mumbai News: महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहा विवाद अब राजनीतिक गलियारों से निकलकर उद्योगपतियों के दफ्तरों तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मशहूर कारोबारी सुशील केडिया के दफ्तर पर जमकर पथराव किया और तोड़फोड़ मचाई। बताया जा रहा है कि सुशील केडिया ने सोशल मीडिया पर मराठी भाषा को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद एमएनएस के कार्यकर्ता भड़क उठे और उन्होंने मुंबई में मौजूद केडिया के ऑफिस पर हमला बोल दिया। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे तब तक नहीं रुके जब तक उनके पास लाए गए पत्थर खत्म नहीं हो गए।
Do note @RajThackeray I dont know Marathi properly even after living for 30 years in Mumbai & with your gross misconduct I ahve made it a resolve that until such people as you are allowed to pretend to be taking care of Marathi Manus I take pratigya I wont learn Marathi. Kya…
— Sushil Kedia (@sushilkedia) July 3, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाया बवाल
दरअसल, 3 जुलाई को सुशील केडिया ने राज ठाकरे को टैग करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि वो पिछले 30 सालों से महाराष्ट्र में रह रहे हैं लेकिन मराठी नहीं सीखेंगे। उन्होंने लिखा, “जब तक लोग राज ठाकरे जैसे नेताओं की मराठी प्रेम की नाटकबाज़ी को सही मानते रहेंगे, मैं भी यह संकल्प लेता हूं कि मराठी नहीं सीखूंगा। आपको जो कहना है कहिए।” उनके इस बयान को एमएनएस ने मराठी अस्मिता पर सीधा हमला माना और कुछ ही घंटों बाद पार्टी के 5-6 कार्यकर्ता उनके ऑफिस पहुंचे। उन्होंने नीले प्लास्टिक के थैलों में पत्थर भर रखे थे और उसी से उन्होंने ऑफिस के कांच, दरवाज़े और साइनबोर्ड को तोड़ डाला।
MNS workers vandalized businessman Sushil Kedia’s office after he tagged MNS chief Raj Thackeray on X & refused to learn Marathi.
High time these jobless goons get belt treatment. pic.twitter.com/yYw5rqb5Hm
— BALA (@erbmjha) July 5, 2025
घटना के बाद केडिया का जवाब और पुलिस की कार्रवाई
इस हमले के बाद सुशील केडिया ने फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला और लिखा, “राज ठाकरे अपने कार्यकर्ताओं से डर दिखाकर मुझे मराठी नहीं सिखा सकते। प्यार से लोग जुड़ते हैं, धमकी से नहीं।” उन्होंने साफ कहा कि वो धमकियों के आगे झुकने वाले नहीं हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एमएनएस के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों पर हमला, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और दंगा भड़काने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
राजनीतिक रंग भी लेने लगा विवाद
वहीं इस पूरे मामले पर शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी चुटकी ली। खास बात ये रही कि आज कई सालों बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर एक साथ नजर आए। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सुशील केडिया के नाम को लेकर तंज कसते हुए कहा, “आजकल कुछ लोग भेड़िए बन चुके हैं, जो बांटने और राज करने की नीति अपना रहे हैं।” उन्होंने बिना नाम लिए केडिया पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे लोगों को महाराष्ट्र की संस्कृति का आदर करना चाहिए। अब देखना ये होगा कि इस मामले का राजनीतिक असर कहां तक जाता है और मराठी भाषा पर शुरू हुआ यह विवाद किन मोड़ों से गुजरता है।
