Cyber Fraud: आजकल ठग नए-नए तरीके निकालते रहते हैं ताकि किसी तरह लोगों के बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाया जा सके। सरकार लगातार लोगों को इन साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की सलाह देती रहती है। हाल ही में गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले साइबर जागरूकता अभियान “Cyber Dost” ने एक फर्जी ऐप के बारे में जानकारी दी है जो लोगों को ट्रेडिंग के नाम पर झांसे में लेता है और उनका खाता खाली कर सकता है। इस फर्जी ऐप का नाम है 5pit Trade, जो दिखने में असली ऐप जैसा लगता है और इसी वजह से लोग इसके झांसे में आ जाते हैं।
कैसे करते हैं ठग अपना खेल शुरू
साइबर ठग सबसे पहले असली ट्रेडिंग ऐप्स जैसे कि 5paisa का हूबहू नकली वर्जन बनाते हैं। वे ऐप का नाम थोड़ा सा बदलते हैं लेकिन लोगो और इंटरफेस बिल्कुल असली जैसा ही होता है। जब कोई यूज़र इस फर्जी ऐप को असली समझकर डाउनलोड करता है तो वह उसमें रजिस्ट्रेशन करता है और अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल, बैंक अकाउंट और पैन कार्ड जैसी जानकारियां भी भर देता है। यहीं से फ्रॉड की शुरुआत हो जाती है। एक बार जानकारी मिलते ही ये ठग अकाउंट को हैक कर पैसे उड़ा लेते हैं।
⚠️ फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स से बचें!
‘5pit Trade’ जैसे ऐप असली ब्रोकिंग कंपनी बनकर ठग रहे हैं।✅ केवल NSE/BSE जैसी साइट्स से वेरिफाइड ऐप्स डाउनलोड करें।
📲 रिपोर्ट करें, सतर्क रहें।#CyberDost #FraudAlert #StaySafeOnline pic.twitter.com/zevAs4sQ7S
— CyberDost I4C (@Cyberdost) July 3, 2025
अगर फोन में है तो तुरंत करें डिलीट
5pit Trade नाम का यह फर्जी ऐप बिल्कुल 5paisa ऐप जैसा दिखता है। इसी वजह से बहुत से लोग धोखे में आ सकते हैं। साइबर दोस्त की पोस्ट में इस ऐप का लोगो भी शेयर किया गया है जो Apple App Store पर भी उपलब्ध था। इसका मतलब है कि यह सिर्फ एंड्रॉयड ही नहीं बल्कि आईफोन यूज़र्स को भी निशाना बना रहा था। अगर आपके फोन में यह ऐप मौजूद है तो तुरंत उसे अनइंस्टॉल कर दें। लेकिन उससे पहले अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और लॉगिन डिटेल्स को ऐप से हटा लें ताकि कोई जानकारी ऐप में सेव न रह जाए।
सरकार की चेतावनी और आपकी जिम्मेदारी
सरकार की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि अगर आपको किसी भी ऐप पर थोड़ा सा भी शक हो तो उसे डाउनलोड न करें। खासकर जब ऐप किसी अनजान स्रोत से डाउनलोड करने को कहे या वेबसाइट से डायरेक्ट लिंक मिले। हमेशा प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें और उसके रिव्यू और डेवलपर की जानकारी जरूर पढ़ें। अगर आपको किसी भी फर्जी ऐप की जानकारी मिलती है तो आप तुरंत उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। याद रखें कि सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। कोई भी लालच में आकर या जल्दी मुनाफे के चक्कर में अपनी मेहनत की कमाई गंवाना समझदारी नहीं है।
