Kolkata Rape Case: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की कहानी ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक चली इस हैवानियत की घटना को तीन दोस्तों ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस के पास इस कांड के खिलाफ कई अहम सबूत मौजूद हैं। लेकिन अब पीड़िता की शिकायत में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
पैनिक अटैक के बाद इनहेलर दिया गया
पीड़िता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि जब उसे अनहोनी का अहसास हुआ तो उसे अचानक पैनिक अटैक आ गया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा ने अपने साथियों से इनहेलर मंगवाने को कहा। इनहेलर मिलते ही पीड़िता को थोड़ी राहत मिली और वह सामान्य रूप से सांस लेने लगी। इसके बाद जैसे ही उसकी हालत थोड़ी सुधरी, उसने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन कॉलेज का मुख्य गेट बंद था और कोई उसकी मदद को नहीं आया।
गार्ड रूम में ले जाकर गैंगरेप और वीडियो रिकॉर्डिंग
पीड़िता के अनुसार, आरोपी उसे जबरन गार्ड रूम में घसीट कर ले गए। वहां तीनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। मनोजित मिश्रा रेप कर रहा था जबकि अन्य दो आरोपी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद इस घिनौनी घटना का वीडियो बना रहे थे। 24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बार-बार आरोपियों से मिन्नतें करती रही, रोती रही, उनसे लड़ती रही लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। वह उनके पैरों में भी गिरी लेकिन फिर भी तीनों ने उसकी अस्मिता रौंद दी। इनहेलर लेने के बाद वह भागना चाहती थी लेकिन गेट बंद था और गार्ड ने भी कोई सहायता नहीं की।
ममता सरकार पर खड़े हुए गंभीर सवाल
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि लॉ कॉलेज की यह वीभत्स घटना फिर से राज्य सरकार की किरकिरी का कारण बन गई है। खास बात यह है कि लॉ कॉलेज गैंगरेप कांड के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा का संबंध सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सामने आया है। इसके बाद से ममता बनर्जी सरकार सवालों के घेरे में आ गई है। विपक्ष सरकार की चुप्पी पर सवाल उठा रहा है और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है।
