Shefali Jariwala: रात 10:15 की कार से लेकर 11 बजे के अस्पताल तक, जानिए शेफाली की आखिरी एक घंटे की रहस्यमयी कहानी

Shefali Jariwala: रात 10:15 की कार से लेकर 11 बजे के अस्पताल तक, जानिए शेफाली की आखिरी एक घंटे की रहस्यमयी कहानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Shefali Jariwala: 27 जून की रात बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दुखद रही। मशहूर डांसर और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं। महज 42 साल की उम्र में उनका यूं अचानक दुनिया से चले जाना हर किसी को हैरान कर गया है। रात करीब 9:45 बजे उनके पति और एक्टर पाराग त्यागी बाइक से घर लौटे। इसके बाद जो कुछ हुआ वो चौंकाने वाला था। रात 10:15 बजे उनकी बिल्डिंग से एक कार बाहर निकली और 10:30 बजे शेफाली को बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें 11 बजे मृत घोषित कर दिया। इसी के साथ एक चमकदार सितारे का जीवन खत्म हो गया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की आधी रात को एंट्री

जब अस्पताल से मौत की सूचना पुलिस को मिली तो रात 1 बजे पुलिस हरकत में आ गई। 1:30 बजे मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम शेफाली के घर पहुंची। वहां सबकुछ ठीक-ठाक था लेकिन किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि इतनी ऊर्जा से भरी महिला अचानक कैसे गिर गई। पुलिस ने घर की तलाशी ली और उनकी मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी। सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि घटना के ठीक कुछ घंटे पहले उनके घर में सत्यानारायण की पूजा हुई थी और शेफाली ने व्रत भी रखा था।

शेफाली के आखिरी दिन की कहानी खुद बयां करती है कुछ अलग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली जरीवाला ने पूजा के बाद फ्रिज में रखा खाना खाया और इसके बाद ही वे बेहोश हो गईं। उनके पति पाराग त्यागी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शेफाली ने पूजा के बाद खाना खाया और कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोस्त और करीबी मान रहे हैं कि उन्हें हार्ट अटैक आया था लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में लो ब्लड प्रेशर को मौत का कारण बताया गया है। हालांकि सबकी नजरें सोमवार को आने वाली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं।

अंतिम विदाई में उमड़ा सैलाब, ओशिवारा में हुआ अंतिम संस्कार

28 जून को शेफाली का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया। उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। वहीं 29 जून को उनके पति पाराग त्यागी और परिजनों ने शेफाली की अस्थियां विसर्जित कीं। इस दौरान हर किसी की आंखें नम थीं और किसी को अब तक इस सदमे से उबरने का मौका नहीं मिला है।

एक मुस्कुराते चेहरे के पीछे छिपा था दर्द या अचानक आई मौत

शेफाली जरीवाला एक समय पर ‘कांटा लगा’ गाने से देशभर में छा गई थीं। बिग बॉस में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस की ज़िंदगी बाहर से खुशहाल दिखती थी लेकिन अचानक उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये सिर्फ दिल का दौरा था या इसके पीछे कोई और मेडिकल या निजी वजह है ये तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही बताएगी। लेकिन एक बात तय है कि शेफाली जैसे चेहरे का यूं अचानक चले जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें