Political News: दक्षिण कोलकाता गैंगरेप केस पर दो TMC सांसदों की भिड़ंत, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा आमने-सामने

Political News: दक्षिण कोलकाता गैंगरेप केस पर दो TMC सांसदों की भिड़ंत, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा आमने-सामने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Political News: पश्चिम बंगाल में कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी बुरी तरह से घिरती जा रही है। इस मामले पर अब पार्टी के दो सीनियर सांसद आमने-सामने आ गए हैं। सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच इस मुद्दे को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। पहले कल्याण बनर्जी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए और अब महुआ मोइत्रा ने उनका विरोध करते हुए पार्टी का पक्ष लिया। इससे ये मामला अब पूरी तरह से निजी विवाद में बदल गया है।

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर किया निजी हमला

कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की हाल ही में पिनाकी मिश्रा से हुई शादी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो महिला खुद महिलाओं की बात करती हैं, उन्होंने खुद एक 40 साल पुराना घर तोड़ा है। उन्होंने 65 साल के व्यक्ति से शादी की और अब सीधे हनीमून से लौटकर मुझसे लड़ने आ गई हैं। कल्याण ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या उस महिला का दर्द किसी को दिखाई नहीं देता जिसका घर तोड़ा गया? उन्होंने महुआ को महिलाओं का हितैषी कहे जाने पर सवाल उठाए और इस बहस को पूरी तरह निजी मोड़ दे दिया।

कल्याण ने अपनी ही पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब कल्याण बनर्जी ने कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर अपनी ही पार्टी टीएमसी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कुछ टीएमसी नेताओं का ऐसे अपराधियों को बचाने में हाथ होता है। खास तौर पर वे नेता जो 2011 के बाद सत्ता में आए, उनका नाम अक्सर ऐसे मामलों में सामने आता है। कल्याण के इस बयान के बाद टीएमसी ने सफाई देते हुए कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मत है और पार्टी इससे सहमत नहीं है। पार्टी ने खुद को उनके बयान से अलग कर लिया और इसे अनावश्यक करार दिया।

महुआ मोइत्रा ने पार्टी का पक्ष लिया और बयानों को बताया शर्मनाक

कल्याण बनर्जी और टीएमसी के एक अन्य सांसद मदन मिश्रा के विवादित बयानों के बाद पार्टी बैकफुट पर आ गई। मदन मिश्रा ने कहा था कि अगर पीड़िता कॉलेज अकेली न गई होती और अपने घर में बताकर जाती तो यह घटना नहीं होती। इन बयानों को घिनौना बताते हुए महुआ मोइत्रा ने पार्टी का पक्ष लिया और इन नेताओं की सोच पर सवाल खड़े किए। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे बयान न केवल महिलाओं के खिलाफ हैं बल्कि समाज में गलत संदेश भी देते हैं। उन्होंने टीएमसी का बचाव करते हुए कहा कि पार्टी इन बयानों का समर्थन नहीं करती और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें