Sardaar Ji 3 BO: भारत में विवाद पर पाकिस्तान में छाया दिलजीत का जादू, ‘सरदार जी 3’ के शो हाउसफुल

Sardaar Ji 3 BO: भारत में विवाद पर पाकिस्तान में छाया दिलजीत का जादू, ‘सरदार जी 3’ के शो हाउसफुल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Sardaar Ji 3 BO: दिलजीत दोसांझ की चर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ भले ही भारत में विवादों में घिरी हो लेकिन पाकिस्तान और बाकी दुनिया में इस फिल्म ने जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही हैं। यही वजह है कि भारत में इसे लेकर काफी विरोध हुआ और फिल्म को रिलीज नहीं किया गया। लेकिन पाकिस्तान में इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। पहले ही दिन सिनेमाघरों में हाउसफुल शो देखने को मिले और सोशल मीडिया पर लोग दिल खोलकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।

ओपनिंग डे पर करोड़ों की कमाई, हाउसफुल शो से गूंजे सिनेमाघर

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सरदार जी 3’ ने पहले ही दिन पाकिस्तान में 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई दर्ज की। यह फिल्म पाकिस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है। पाकिस्तानी सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी इस आंकड़े की पुष्टि की गई है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भी इस भव्य शुरुआत के लिए अपने फैंस का आभार जताया और सोशल मीडिया पर लिखा, “आप सभी का धन्यवाद, दिल से।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistani Cinema (@pakistanicinemaa)

पहले भी सुपरहिट रहे ‘सरदार जी’ और ‘सरदार जी 2’

दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी’ सीरीज़ की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले आई ‘सरदार जी’ (2015) और ‘सरदार जी 2’ (2016) ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। खासकर ‘सरदार जी 2’ ने उस वक्त 24.20 करोड़ रुपये की कमाई कर पंजाबी सिनेमा में नया रिकॉर्ड बना दिया था। दिलजीत दोसांझ की एक अलग फैन फॉलोइंग है जो सिर्फ पंजाब या भारत तक सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों को कनाडा, यूके और पाकिस्तान जैसे देशों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता है।

भारत में बवाल, लेकिन बाहर बना रिकॉर्ड

जहां एक तरफ भारत में फिल्म पर प्रतिबंध है और दिलजीत को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और बाकी देशों में ‘सरदार जी 3’ खूब कमाई कर रही है। विवाद की वजह है इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी। दिलजीत के साथ हानिया आमिर और कुछ अन्य पाकिस्तानी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं। इसी कारण भारत में इसे लेकर नाराज़गी है और फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन यह भी सच है कि एक कलाकार के काम को सीमाओं में बांधना कहीं ना कहीं रचनात्मकता पर सवाल खड़े करता है। फिलहाल तो दुनियाभर में फिल्म की सफलता ने ये दिखा दिया है कि दर्शक अच्छी कहानी और अच्छे अभिनय को सरहदों से ऊपर मानते हैं।

Neha Mishra
Author: Neha Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें